अलवर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने संकल्प पत्र में जो वादे किए थे, उसमें से 50 फीसदी वादे मात्र 10 माह में पूरे कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में पूरे 5 साल में इन वादों को पूरा करने की बात कही गई थी. सीएम भजनलाल ने ये बातें गुरुवार को रामगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान कही. वो यहां पार्टी प्रत्याशी सुखवंत सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए आए थे.
सीएम ने कहा कि जैसे ही चुनाव आते हैं, वैसे ही कांग्रेस के लोग झूठ और लूट की बात करने लगते हैं. उन्होंने आगे कांग्रेस पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया. सीएम ने कहा कि कांग्रेस जनता को झूठे सपने दिखाती है. ईआरसीपी को लेकर कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि परियोजना में जितना पानी देने को कहा गया है, उतना पानी दिया जाएगा. कांग्रेस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने न कभी परियोजना का प्रोजेक्ट बनाया और न कभी मांग की. कांग्रेस ने कभी ईआरसीपी योजना की बात नहीं की. उन्होंने कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर का जिक्र करते हुए कहा कि ये राजस्थान में कुछ और हरियाणा में कुछ और कहते हैं.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV BHARAT ALWAR) इसे भी पढ़ें -खींवसर, सलूंबर और चौरासी में त्रिकोणीय मुकाबला, झुंझुनू में लड़ाई को रोचक बना सकते हैं गुढ़ा
बजट में 200 विधानसभाओं के लिए की घोषणा :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 200 में से एक भी विधानसभा ऐसी नहीं है, जहां बजट में कोई विकास के कार्य न मिले हो. भाजपा सरकार ने किसी भी क्षेत्र के साथ विकास में भेदभाव नहीं किया है. हमने सिर्फ बजट देने का काम ही नहीं किया, बल्कि प्रशासन की ओर से बजट के कार्यों को धरातल पर लाने के लिए भी काम किए हैं.
किसानों को दिन में मिलेगी बिजली : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 2027 तक किसानों को दिन में बिजली देने का कार्य करेंगे. इससे किसानों की रात के समय खेतों में पानी देने की समस्या खत्म हो सकेगी.
सीएम ने की जनता से अपील :आगे सीएम ने कहा कि पहला बजट ट्रेलर था. आने वाले समय में राजस्थान विकसित राजस्थान बनेगा. साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि रामगढ़ से भाजपा ने सुखवंत सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. सुखवंत सिंह जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं, जो जमीन से जुड़ा होगा, वही क्षेत्र के लोगों की पीड़ा को समझ सकेगा.
इसे भी पढ़ें -सात सीटों का संग्राम : 5 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, दो सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
जय आहूजा ने कहा दोनों मिलकर करेंगे क्षेत्र में विकास :भाजपा नेता जय आहूजा ने भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह को पास बुलाकर उनका हाथ उठाया. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की, कि वे सुखवंत सिंह को रामगढ़ से जीताकर कर विधानसभा भेजें. भाजपा का प्रत्याशी जीतने पर क्षेत्र में टटलूबाज, गौतस्करी सहित अन्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगाएंगे और दोनों मिलकर क्षेत्र में विकास कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि आहूजा परिवार अपनी मूंछों के ताव के लिए जाना जाता है और अब तो उनका मान जनता के हाथ में है.
सीएम की फिसली जुबान, सुखवंत की जगह बोले जसवंत : अपने संबोधन के दौरान सीएम ने रामगढ़ के भाजपा प्रत्याशी का नाम गलत बोल दिया. सीएम सुखवंत की जगह जसवंत बोल गए. उन्होंने कहा कि हम और जसवंत तो एक जैसे ही हैं, जो गांव की पीड़ा को जानते हैं. पानी नहीं होता तो क्या समस्याएं होती हैं. किसान को, गरीब को किस तरह से समस्या आती है. हालांकि, इसके बाद अपनी भूल को सुधारते हुए मुख्यमंत्री ने सभा में आए लोगों से सुखवंत सिंह को वोट देने की अपील की.