जयपुर. बुधवार को नई दिल्ली में पार्वती-कालीसिंध-चंबल-ईआरसीपी लिंक परियोजना के संबंध में त्रिपक्षीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई. यह बैठक श्रमशक्ति भवन में जल शक्ति मंत्रालय के कार्यालय में राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार के बीच हुई. बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक के दौरान राजस्थान में जल संरक्षण के लिए एनजीओ की मदद से वाटर हार्वेस्टिंग के अमलीजामे पर चर्चा की गई, साथ ही जल भण्डारण संरचनाओं को पुनर्जीवित करने पर भी जोर दिया गया.
पार्वती-कालीसिंध-चंबल-ईआरसीपी लिंक परियोजना की त्रिपक्षीय समीक्षा बैठक, जल शक्ति मंत्री पाटिल से मिले भजनलाल - PKC Review Meeting In Delhi
बुधवार देर शाम को नई दिल्ली में PKC-ERCP लिंक परियोजना की त्रिपक्षीय समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल के अलावा एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव सहित केंद्र और राज्य के वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे. बैठक में राजस्थान और एमपी के बीच बीच लंबित विवादों का निवारण किया गया.
Published : Sep 26, 2024, 8:35 AM IST
राजस्थान एमपी के लंबित विवादों का निवारण : पार्वती-कालीसिंध-चंबल-ईआरसीपी लिंक परियोजना पर संपन्न हुई समीक्षा बैठक को लेकर सीएम भजनलाल ने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय की मदद से दोनों राज्यों के बीच लंबित विवादों का निवारण कर लिया गया है. जल्द ही इस परियोजना का मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट ( MOA) होने वाला है. बैठक में मध्य प्रदेश और राजस्थान से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों, जल संसाधन प्रबंधन, सीमावर्ती क्षेत्रों में जल वितरण व्यवस्था के साथ ही दोनों राज्यों के मध्य जल संबंधी मुद्दों पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया. दोनों राज्यों की जनता के हित में मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि इसी दिशा में दोनों राज्यों में परियोजना पर बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है, जल्द ही इसके नतीजे दिखेंगे.