जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार रात को जयपुर शहर में सर्दी से राहत देने के लिए रैन बसेरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और जरूरतमंदों को हर संभव मदद दी जाए. इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से ज़रूरतमंदों को कंबल बांटे और उन्हें ठंड से बचाव के उपायों के लिए आश्वस्त किया.
राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के अधिकतर शहर कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण सर्दी और बढ़ने की संभावना जताई है. इस कठिन मौसम में, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रात के अंधेरे में सड़कों पर निकलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ज़रूरतमंदों को कंबल बांटे.मुख्यमंत्री ने अल्बर्ट हॉल के पास स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया, जो निराश्रितों और जरूरतमंदों के लिए संचालित हो रहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं, जिसमें साफ-सफाई, शयन की व्यवस्था और एंट्री रजिस्टर का सही तरीके से रख-रखाव शामिल है.