राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जरूरतमंदों के सहारा बने सीएम भजनलाल, रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा - CM BHAJANLAL IN NIGHT SHELTERS

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को देर रात जयपुर शहर में रैन बसेरों का निरीक्षण किया.

रैन बसेरों का लिया जायजा
रैन बसेरों का लिया जायजा (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2025, 8:02 AM IST

Updated : Jan 3, 2025, 8:48 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार रात को जयपुर शहर में सर्दी से राहत देने के लिए रैन बसेरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और जरूरतमंदों को हर संभव मदद दी जाए. इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से ज़रूरतमंदों को कंबल बांटे और उन्हें ठंड से बचाव के उपायों के लिए आश्वस्त किया.

राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के अधिकतर शहर कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण सर्दी और बढ़ने की संभावना जताई है. इस कठिन मौसम में, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रात के अंधेरे में सड़कों पर निकलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ज़रूरतमंदों को कंबल बांटे.मुख्यमंत्री ने अल्बर्ट हॉल के पास स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया, जो निराश्रितों और जरूरतमंदों के लिए संचालित हो रहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं, जिसमें साफ-सफाई, शयन की व्यवस्था और एंट्री रजिस्टर का सही तरीके से रख-रखाव शामिल है.

भजनलाल शर्मा ने आधी रात को रैन बसेरों का लिया जायजा (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)
ज़रूरतमंदों को बांटे कंबल (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: किसानों के लिए अच्छी खबर, सीएम ने राज्य की विभिन्न कृषि उपज मंडियों में विकास कार्यों को दी मंजूरी

सीएम शर्मा ने सर्दी से बचाव के लिए जेएलएन मार्ग पर सड़क किनारे रह रहे निराश्रितों और दिव्यांगजनों को भी कंबल वितरित किए. उन्होंने सभी से आत्मीयता से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और उनकी परेशानियों का समाधान करने का भरोसा दिलाया. इस निरीक्षण के दौरान सीएम के साथ नगर निगम ग्रेटर के उप महापौर पुनीत कर्णावट,प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी और प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे .

आधी रात को रैन बसेरों का लिया जायजा (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
फुटपाथ पर बांटे कंबल (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
Last Updated : Jan 3, 2025, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details