राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CM भजनलाल और गवर्नर हरिभाऊ ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की दी शुभकामनाएं, जानें क्या दिया संदेश - Raksha Bandhan 2024 - RAKSHA BANDHAN 2024

भाई-बहन के प्यार का त्योहार आज प्रदेश भर में बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित प्रदेश की राजनीति से जुड़ी हस्तियों ने रक्षाबंधन पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है.

राजनीतिक हस्तियों ने दी शुभकामनाएं
राजनीतिक हस्तियों ने दी शुभकामनाएं (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 19, 2024, 8:36 AM IST

जयपुर :आज भाई- बहन के प्रेम के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन पूरे देश और प्रदेश में बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के त्योहार का विशेष महत्व होता है. वैदिक पंचांग के अनुसार हर वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी का धागा बांध उसकी लंबी आयु की कामना के साथ रक्षा का वचन लेती है. इस खास दिन पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित प्रदेश की राजनीति से जुड़ी पक्ष - विपक्ष की हस्तियों ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं.

दायित्वबोध का प्रतीक :राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व भाई-बहन के प्यार और दायित्वबोध का प्रतीक है. स्नेह और विश्वास के प्रतीक के रूप में यह त्योहार सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे को भी बढ़ाता है. भाई-बहन के बीच का यह बंधन हमारे जीवन को अधिक खुशहाल और सार्थक बनाता है. उन्होंने महिलाओं को रक्षाबंधन की विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है. हमें महिला सशक्तीकरण और उनकी प्रगति की दिशा में मिलकर एक आदर्श समाज का निर्माण करना चाहिए.

पढ़ें: आज रक्षाबंधन पर राजस्थान रोडवेज में बहन-बेटियों को फ्री यात्रा - Raksha Bandhan 2024

महिलाओं के प्रति सम्मान बढ़ाता है : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ने कहा कि भाई-बहन के रिश्तों की अटूट डोर का यह पर्व न केवल हमारे सांस्कृतिक मूल्यों की प्रगाढ़ता को बताता है. बल्कि यह पर्व महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना को भी मजबूत करता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा और महिला सशक्तीकरण को लेकर वचनबद्ध है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की कि हम सब मिलकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, भ्रूण हत्या को रोकने, महिलाओं के प्रति सम्मान रखने और हमारे महान सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details