दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: DDA ने चिराग दिल्ली में छठ घाट के निर्माण कार्य को रोका, ...AAP ने भाजपा को बताया पूर्वांचल विरोधी - DELHI CHHATH PUJA

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के सतपुला पार्क में छठ पूजा आयोजन को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं.

दिल्ली में छठ घाट को लेकर AAP का BJP पर हमला
दिल्ली में छठ घाट को लेकर AAP का BJP पर हमला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 2, 2024, 10:06 PM IST

नई दिल्ली: 5 नवंबर से शुरू होने वाली छठ पूजा के लिए राजधानी दिल्ली के सभी घाटों पर तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, इसको लेकर भाजपा और आम आदमी के बीच राजनीति भी खूब हो रही है. अब दिल्ली की सीएम आतिशी और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ग्रेटर कैलाश के एक छठ घाट को लेकर भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का पूर्वांचल विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश की जनता के सामने बेनकाब हो गया, बीजेपी पूर्वांचलियों से नफ़रत करती है.

दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने कहा, कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस प्रकार से एक ऐसे छठ घाट के कार्य को रोक देना, जहां पिछले 8 वर्षों से लगातार छठ पूजा मनाई जाती रही है, बेहद ही निंदनीय है. उन्होंने कहा कि इस देश में भांति भांति के लोग रहते हैं और सभी की अपनी-अपनी आस्थाएं हैं. हमारे देश का संविधान सभी को अपनी-अपनी आस्थाओं का निर्वहन करने का अधिकार प्रदान करता है."

अतिशी ने कहा, कि भाजपा द्वारा इस प्रकार से सतपुला पार्क में बन रहे छठ घाट के कार्य को रुकवा देना, न केवल पूर्वांचली लोगों की आस्था का अपमान है, बल्कि संविधान द्वारा हर भारतीय नागरिक को दिए गए अधिकार का भी हनन है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कृत्य से एक बार फिर से भाजपा का पूर्वांचल विरोधी चेहरा दिल्ली और देश की जनता के सामने बेनकाब कर दिया है.

सौरभ भारद्वाज ने भी बीजेपी को घेरा: सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सतपुला पार्क में पिछले 8 सालों से लगातार छठ का पर्व धूमधाम से मनाया जाता रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा अप्रूव छठ घाट की सूची में इस जगह का नाम भी सूचीबद्ध है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिल्ली सरकार ने सभी नियमों का पालन करते हुए और संबंधित विभागों से अनुमति लेकर छठ घाट बनाने का कार्य शुरू किया.

सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि सभी व्यवस्थाएं दिल्ली सरकार की ओर से मौजूद हैं, परंतु भाजपा शासित केंद्र सरकार के अधीन आने वाली एजेंसी डीडीए ने इस पार्क का गेट बंद कर यहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है, ताकि छठ घाट का निर्माण न किया जा सकें. यह पार्क लगभग 300 साल पुराना हैं, जिसमें एक आम रास्ता भी है, जिसे सैकड़ो वर्षों से चिराग दिल्ली गांव में रहने वाले लोग इस्तेमाल करते आ रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी को घुटने टेकने पड़ेंगे:सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 2019 में भी इसी प्रकार से भाजपा ने पहले भी एक बार यहां छठ घाट के काम को रोका था, परंतु पूर्वांचल भाई बहनों के संघर्ष के आगे भारतीय जनता पार्टी को घुटने टेकने पड़े थे. आज 2024 में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी वही गलती कर रही है, परंतु हम सच के साथ हैं, इस बार भी भारतीय जनता पार्टी को सच के सामने और पूर्वांचल भाई बहनों के संघर्ष के सामने घुटने टेकने पड़ेंगे. जब तक यहां छठ घाट बनाने का कार्य शुरू नहीं कर दिया जाता, हमारा संघर्ष इसी प्रकार से चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: "जानबूझकर पुलिस का मनोबल तोड़ रही AAP..." बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा आरोप
  2. Delhi: छठ पूजा पर सात नवंबर को दिल्ली में छुट्टी घोषित, CMआतिशी ने दी पूर्वांचली भाई-बहनों को खुश ख़बरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details