रायपुर:स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले महानायक शहीद वीर नारायण सिंह को सीएम ने नमन किया. शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस पर सीएम विष्णु देव साय रायपुर के जयस्तंभ चौक पहुंचे. सीएम ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको विनम्र श्रद्धांजलि दी. सीएम के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव भी मौजूद रहे. अमर बलिदानी वीर नारायण सिंह को प्रदेश के गणमान्य लोगों ने भी अपनी श्रद्धांजलि दी.
महानायक शहीद वीर नारायण सिंह: सीएम ने सोनाखान आंदोलन के महानायक को श्रद्धांजलि देने के बाद अपने एक्स अकाउंट पर एक संदेश भी पोस्ट किया. सीएम विष्णु देव साय ने अपने पोस्ट में लिखा कि अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी के संघर्ष को हमेशा याद किया जाएगा. मातृभूमि के लिए किया गया आपका समर्पण और बलिदान हमेशा हमें प्ररेणा देता रहेगा. गरीबों और किसानों के लिए जो लड़ाई आपने लड़ी उसे याद किया जाएगा.