बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार 'क्लाइमेट एक्शन कॉन्क्लेव' का करेंगे उद्घाटन, 100 करोड़ की परियोजनाओं का भी होगा शुभारंभ - सीएम नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

Climate Action Conclave In Patna: बिहार क्लाइमेट एक्शन कॉन्क्लेव का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. मुख्यमंत्री पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग कि 100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. जिसमें पटना में भारत और एशिया का पहला डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र भी शामिल है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 4, 2024, 6:01 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पटना में बिहार क्लाइमेट एक्शन कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे. जहां वे 'क्लाइमेट रिजिलेंट एंड लो कार्बन डेवलपमेंट पाथवे फॉर बिहार को प्रस्तुत करेंगे. यह देश के किसी भी राज्य द्वारा विकसित की गई पहली ऐसी दीर्घकालिक रणनीति होगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग कि 100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. जिसमें पटना में भारत और एशिया का पहला डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र भी शामिल है.

BSPCB के क्षेत्रीय कार्यालयों का भी होगा उद्घाटन:कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के सभी 543 ब्लॉक कार्यालयों में स्थापित वायु गुणवत्ता निगरानी सेंसर के लिए एक एकीकृत डैशबोर्ड का भी अनावरण करेंगे. पूर्णिया और भागलपुर में बीएसपीसीबी के क्षेत्रीय कार्यालयों का उद्घाटन भी होगा. कार्बन उत्सर्जन को कम करने और ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार करने में बिहार का सक्रिय दृष्टिकोण इसे भारत के कई अन्य राज्यों से आगे रखता है.

क्लाइमेट एक्शन कॉन्क्लेव छह सत्रों में होगा:बिहार क्लाइमेट एक्शन कॉन्क्लेव में पूरे दिन में छह सत्रों की योजना बनाई गई है. जिसका उद्देश्य बिहार के लिए अनुकूलित जलवायु रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए विशेषज्ञों, हितधारकों, नीति निर्माताओं और चिकित्सकों को बुलाना है. इस दौरान होने वाले संवाद में नवीन जलवायु वित्त तंत्र का पता लगाया जाएगा. नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की क्षमता का आकलन किया जाएगा और राज्य में जलवायु शमन और तैयारियों के लिए व्यापक दृष्टिकोण तैयार किया जाएगा. बिहार के सामने आने वाली तत्काल जलवायु चुनौतियों के लिए समावेशी और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सहयोग एक आधारशिला होगी.

"बिहार क्लाइमेट एक्शन कॉन्क्लेव का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का आकलन करना, जोखिमों की पहचान करना और इसके शमन के लिए रणनीति विकसित करना और बिहार को टिकाऊ जलवायु लचीले विकास और कम कार्बन वाले राज्य की ओर ले जाना है.कॉन्क्लेव को पूरक करते हुए बिहार क्लाइमेट एक्शन एक्सपो जलवायु परिवर्तन को कम करने के उद्देश्य से नवीन समाधान, प्रौद्योगिकियों और पहलों का प्रदर्शन भी करेगा."- बंदना प्रेयषी, सचिव

सम्मेलन में बिहार के डिप्टी सीएम भी करेंगे शिरकत:कॉन्क्लेव के महत्व को लेकर, सचिव बंदना प्रेयषी ने कहा कि डब्ल्यूआरआई इंडिया, यूएनईपी और शक्ति सस्टेनेबल ऊर्जा फाउंडेशन के सहयोग से पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित सम्मेलन में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री प्रेम कुमार केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के संयुक्त सचिव, सुजीत कुमार बाजपेयी और असम के मुख्य सचिव रविशंकर प्रसाद सहित केंद्र और राज्य सरकारों के कई वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे.

ये भी पढ़ेंCM नीतीश ने दी बड़ी सौगात, 2800 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details