राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्वच्छता ही सेवा: नुक्कड़ नाटक से दिया साफ-सफाई का संदेश, बीजेपी अध्यक्ष राठौड़ बोले- स्वच्छता का संदेश देने वालों को देंगे प्रोत्साहन - cleanliness is service campaign

'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत मान द वैल्यू फाउंडेशन और हुडको (हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड) की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया.

स्वच्छता ही सेवा अभियान
स्वच्छता ही सेवा अभियान (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2024, 10:00 PM IST

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन अभियान में अब सामाजिक संगठन भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. इसी कड़ी में जयपुर में मान द वैल्यू फाउंडेशन और हुड़कों (हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड) की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ रहे. इस मौके नुक्कड़ नाटक कलाकारों की प्रस्तुति को देख कर मदन राठौड़ ने कहा पीएम मोदी का स्वच्छ भारत मिशन अब एक जन आंदोलन बन गया है. सफाई अभियान के संदेश को कलाकारों ने बहुत शानदार तरीके से समझाया है. इस तरह के कलाकारों को प्रोत्साहन देने की जरूरत है. युवा कलाकारों ने अपने नाटकीय अभिनय से स्वच्छता के प्रति जागरूक ही नहीं किया, बल्कि खुद की जिम्मेदारी के बारे में भी बताया है.

स्वच्छता ही सेवा अभियान (ETV Bharat Jaipur)

नुक्कड़ नाटक ने दिया स्वच्छता का संदेश :मान द वैल्यू फाउंडेशन की संरक्षक मनीषा सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को सबसे बड़ा जन आंदोलन बना दिया है. 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे इस स्वच्छता ही सेवा 2024-25 अभियान के तहत अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए मान द वैल्यू फाउंडेशन भी हुडको (हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के साथ मिल कर पीएम मोदी के 'स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता' संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहा है. इसी को लेकर सिटी पार्क में युवा कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता का संदेश दिया.

इसे भी पढ़ें-कलेक्टर टीना डाबी निकली स्वच्छता कार्यक्रम का जायजा लेने, घर-घर दस्तक दे की शहर को साफ-सुथरा रखने की अपील - Tina Dabi Appeal To Locals

कचरे से कम्पोस्ट बनाने की तकनीक कारगर :मनीषा ने बताया कि स्वच्छता के महत्व को आज की पीढ़ी को समझना पड़ेगा, तभी हम भविष्य की पीढ़ी को सुरक्षित पृथ्वी, सुरक्षित देश और सुरक्षित मानव संसाधन दे पाएंगे. स्वच्छता के लिए हमें एंड-टू-एंड डिस्पोजल अर्थात ऑर्गेनिक कचरे को कंपोस्ट बनाकर कृषि में इस्तेमाल करना होगा. इनॉर्गेनिक कचरे को रिसाइकिल का हिस्सा बनाकर नए उत्पाद के रूप में इस्तेमाल करने की जरूरत है.

जीवन में शामिल करना होगा स्वच्छता को :उन्होंने कहा कि स्वच्छता को हमें अपने जीवन में सम्मिलित करना होगा और भविष्य को सुरक्षित बनाना पड़ेगा. स्वच्छता जागरूकता के लिए अंकित शर्मा के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक से स्कूली बच्चों और आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ अपने गांव, घर, मोहल्ले, शहर और देश को साफ स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया.

दुबारा उपयोग का समझना होगा महत्व :हुडको के क्षेत्रीय प्रमुख सुधीर कुमार भटनागर ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक से कलाकारों ने देश, राज्य और जिले में साफ-सफाई को लेकर विशेष संदेश दिया है. जैसे आबादी बढ़ी है, पृथ्वी पर मानव गतिविधि का बोझ बढ़ा है. उस संदर्भ में अगर हम स्वच्छता, रिसाइकिल, रीयूज के महत्व को नहीं समझेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब हमारी पृथ्वी, हमारी मिट्टी उपजाऊ नहीं रह जाएगी. पर्यावरण का संरक्षण काफी महत्वपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details