बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पक्ष में जांच नहीं करने पर BJP नेता ने ADM को दी धमकी, एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप - BJP LEADER ADM DISPUTE

जहानाबाद एडीएम जांच विनय कुमार ने बीजेपी नेता पर धमकी देने का आरोप लगाया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Clashes between BJP leader And ADM
जहानाबाद में एडीएम और बीजेपी नेता में विवाद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2024, 1:48 PM IST

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में एडीएम को धमकी देने का मामला सामने आया है. धमकी देने का आरोप अधिकारी ने राकेश कुमार नामक शख्स पर लगाया है जो खुद को कथित रूप से बीजेपी नेता बता रहे हैं. राकेश कुमार के खिलाफ एडीएम ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और धमकी देने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जमीन विवाद का मामलाः दरअसल, मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. गुरुवार को सोनवां गांव निवासी राकेश कुमार जो खुद को बीजेपी का वरिष्ठ नेता बताते हैं, जमीन विवाद मामले में एडीएम जांच विनय कुमार के चेंबर में गए थे. इसी दौरान दोनों के बीच नोकझोंक हुआ. एडीएम ने आरोप लगाया है कि राकेश कुमार चाहते हैं कि जांच उनके पक्ष में हो और रंजीत कुमार पर कार्रवाई हो. एडीएम ने कहा कि इसकी जांच चल रही है. निष्पक्षता के साथ कार्रवाई होगी. इसी पर राकेश कुमार भड़क गए. उस समय डीडीसी ने आकर मामला शांत कराया.

जहानाबाद में एडीएम और बीजेपी नेता में विवाद (ETV Bharat)

एडीएम कर रहे जांचः एडीएम ने बताया कि राकेश कुमार का आरोप है कि रंजीत कुमार उनकी जमीन पर नाला का निर्माण करा लिया है. इस मामले में राकेश कुमार रंजीत कुमार के साथ मारपीट की थी. रंजीत ने इनके खिलाफ थाना में केस दर्ज कराया था. इसी मामले की जांच मेरे द्वारा की जा रही है. हमने कहा कि इसकी जांच चल रही है, इसी पर भड़क गए.

"राकेश कुमार की ओर से बार-बार फोन और वाट्सएसप के माध्यम से धमकी जा रही है. बदमाश और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. वे चाहते हैं कि उनके पक्ष में जांच हो और रंजित कुमार के खिलाफ कार्रवाई हो. जांच के बाद ही निष्पक्ष कार्रवाई हो जाएगी."-विनय कुमार, एडीएम, जांच, जहानाबाद

एडीएम पर घूस लेने का आरोपः इधर, अपने ऊपर लगे आरोप को लेकर राकेश कुमार ने सफाई दी. उन्होंने बताया कि उनकी रैयती जमीन पर नाली बनाकर रंजित कुमार ने सात लाख रुपए की निकासी कर ली है. इस मामले में पंचायत राज विभाग ने इसकी शिकात दर्ज करायी थी. बर्खास्तगी का आदेश मिल चुका है लेकिन एडीएम जांच को दबाए बैठे हैं. नेता ने एडीएम पर रंजीत कुमार के द्वरा एक लाख रुपए घूस लेकर मामला को दबाने का आरोप लगाया है.

"फरियाद को लेकर पहुंचा था. 4 महीने से जांच को दबाए हुए हैं. रंजीत कुमार की बर्खास्तगी का आदेश है लेकिन एक लाख रुपए लेकर अधिकारी चुप हैं. जब मैने जांच करने की बात कही तो एडीएम आग बबूला हो गए. मुझे गोली मारने की धमकी दी. मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है."-राकेश कुमार, बीजेपी नेता

विवादों में रहे हैं राकेश कुमारः बता दें कि ये वही राकेश कुमार है जिसने चिराग पासवान पर झूठा हलफनामा दायर कराया था. पिछले विधानसभा में घोसी सीट से लोजपा की टिकट पर चुनाव भी लड़ा था लेकिन जमानत जब्त हो गयी थी. इसके बाद लोजपा से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए. एडीएम से विवाद में एक बार फिर चर्चा में है.

यह भी पढ़ेंःबैंडमिंटन खेलने के दौरान ADM को आया गुस्सा, खिलाड़ी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details