जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में एडीएम को धमकी देने का मामला सामने आया है. धमकी देने का आरोप अधिकारी ने राकेश कुमार नामक शख्स पर लगाया है जो खुद को कथित रूप से बीजेपी नेता बता रहे हैं. राकेश कुमार के खिलाफ एडीएम ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और धमकी देने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जमीन विवाद का मामलाः दरअसल, मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. गुरुवार को सोनवां गांव निवासी राकेश कुमार जो खुद को बीजेपी का वरिष्ठ नेता बताते हैं, जमीन विवाद मामले में एडीएम जांच विनय कुमार के चेंबर में गए थे. इसी दौरान दोनों के बीच नोकझोंक हुआ. एडीएम ने आरोप लगाया है कि राकेश कुमार चाहते हैं कि जांच उनके पक्ष में हो और रंजीत कुमार पर कार्रवाई हो. एडीएम ने कहा कि इसकी जांच चल रही है. निष्पक्षता के साथ कार्रवाई होगी. इसी पर राकेश कुमार भड़क गए. उस समय डीडीसी ने आकर मामला शांत कराया.
एडीएम कर रहे जांचः एडीएम ने बताया कि राकेश कुमार का आरोप है कि रंजीत कुमार उनकी जमीन पर नाला का निर्माण करा लिया है. इस मामले में राकेश कुमार रंजीत कुमार के साथ मारपीट की थी. रंजीत ने इनके खिलाफ थाना में केस दर्ज कराया था. इसी मामले की जांच मेरे द्वारा की जा रही है. हमने कहा कि इसकी जांच चल रही है, इसी पर भड़क गए.
"राकेश कुमार की ओर से बार-बार फोन और वाट्सएसप के माध्यम से धमकी जा रही है. बदमाश और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. वे चाहते हैं कि उनके पक्ष में जांच हो और रंजित कुमार के खिलाफ कार्रवाई हो. जांच के बाद ही निष्पक्ष कार्रवाई हो जाएगी."-विनय कुमार, एडीएम, जांच, जहानाबाद