कोटा :राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्रों के दो गुटों में झगड़े का मामला सामने आया है. इसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि दूसरे का हाथ टूट गया है. इस मामले में पुलिस ने 6 छात्रों के खिलाफ आरके पुरम थाना पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. दूसरी तरफ आरटीयू भी इस मामले को स्टूडेंट डिसीप्लिनरी कमेटी में लेकर गई है. सभी छात्र यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग सेकंड ईयर के स्टूडेंट हैं और एक ही क्लास के हैं. यह सभी छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस में ही रहते हैं. हालांकि, उनके बीच झगड़ा कैंपस के बाहर हुआ है.
आरके पुरम थाना अधिकारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि थाना इलाके के हाड़ी रानी सर्कल पर दो छात्र गुटों में झगड़ा हो गया था. यह मामला 29 सितंबर देर रात का है. इनमें पहले कहासुनी हुई और यह मारपीट में तब्दील हो गई. एक गुट के छात्रों ने लकड़ी उठाकर दूसरे छात्रों के सिर पर मार दी. इसके चलते एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे का हाथ टूट गया है.