नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने मंगलवार को दास कैडर में 57 वर्षों के बाद ग्रुप ए के पदों की भर्ती के नियमों को अधिसूचित किया है. डीओपीटी विभाग के नियमानुसार, प्रत्येक 5 वर्ष में कैडर की समीक्षा करना अनिवार्य है, लेकिन डीएसएस कैडर में यह कार्य पिछले 57 वर्षों से रुका हुआ था.
उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग की सिफारिश और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अनुमोदन के बाद इस नियम को दिल्ली राजपत्र में अधिसूचित किया जा रहा है. उपराज्यपाय की पहल के बाद पिछले 57 सालों से रुका हुआ यह कार्य संपन्न हो सका.
सेवा विभाग ने इस माह 850 जूनियर असिस्टेंट को सीनियर असिस्टेंट, 139 सीनियर असिस्टेंट को असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और 73 असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सेक्शन ऑफिसर के पद पर प्रमोट कर क्रिसमस का तोहफा दिया. एलजी द्वारा यह कदम उठाए जाने के बाद दास कर्मचारी संगठन ने आभार जताया है.