बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'किशनगंज भी महागठबंधन के हाथ से जाएगी और जीरो पर आउट होंगे', चिराग पासवान का तेजस्वी यादव पर तंज - Chirag Paswan - CHIRAG PASWAN

Chirag Paswan: 2024 में बदलाव जरूर होगा. जो एक सीट महागठबंधन ने जीता था वो भी इनके हाथ से चली जाएगी. महागठबंधन जीरो पर आउट होगा. चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसी बातें करने की बजाय थोड़ी सी मेहनत कर लें और प्रत्याशियों पर काम कर लीजिए.

चिराग पासवान का तेजस्वी यादव पर तंज
चिराग पासवान का तेजस्वी यादव पर तंज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 1:04 PM IST

चिराग पासवान का तेजस्वी यादव पर तंज (ETV Bharat)

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने चुनावी प्रचार के दौरान लगातार यह कहते नजर आ रहे हैं कि इस बार देश में बड़ा बदलाव होगा और इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बनेंगे. इसको लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सांसद चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि जिस बदलाव की वह बात कर रहे हैं वह बदलाव बिहार में होने वाला है.

चिराग पासवान का तेजस्वी पर हमला: चिराग पासवान ने कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलने वाली है. यह बात आप समझ लीजिए कि एक सीट जो किशनगंज कांग्रेस की है, पिछले लोकसभा चुनाव में जो कांग्रेस को मिला था इस बार वह सीट भी ये हार रहे हैं. बिहार में 40 में से 40 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत हो रही है यही बदलाव होने वाला है.

"इसी बदलाव के कारण तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के जितने नेता हैं, वह बौखलाहट में है. क्योंकि बिहार की जनता का अपार समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल रहा है. चार चरण का जो मतदान हुआ है उसमें जनता ने एनडीए उम्मीदवारों का साथ देने का काम किया है."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एलजेपीआर

'कांग्रेस के बड़े नेता बिहार क्यों नहीं आ रहे': चिराग पासवान ने कहा कि जितनी ताकत से तेजस्वी यादव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेताओं के खिलाफ बोलते हैं, उतने ही ताकत से अगर वह चुनाव प्रचार करें लोगों के बीच जाए तो निश्चित तौर पर उन्हें सफलता मिलेगी. हम तो यही कहेंगे कि कांग्रेस के बड़े नेताओं को बिहार में आना चाहिए. चुनाव प्रचार करना चाहिए. तेजस्वी यादव को जवाब देना चाहिए कि आखिर कांग्रेस के बड़े नेता बिहार क्यों नहीं आ रहे हैं.

'किशनगंज सीट भी हार जाएंगे'- चिराग:चिराग ने महागठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव प्रचार क्यों नहीं कर रहे हैं, इसका कारण साफ है कि कांग्रेस के बड़े नेता समझ गए हैं कि बिहार में महागठबंधन की दाल नहीं गलने वाली है. इसीलिए वह बेकार की मेहनत करने बिहार नहीं आ रहे हैं. जो एक सीट पिछले लोकसभा चुनाव में किशनगंज का मिला था उस सीट पर भी महागठबंधन उम्मीदवार चुनाव हार चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-

क्या खानदान की विरासत बचा पाएंगे रामविलास के चिराग, लिटमस टेस्ट साबित होगा 2024 का लोकसभा चुनाव - CHIRAG PASWAN

'सम्राट चौधरी को पहली बार राजद ने ही रोजगार दिया था'- तेजस्वी का उपमुख्यमंत्री पर पलटवार - lok sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details