मुजफ्फरपुरःलोजपा रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान रविवार को वैशाली लोकसभा क्षेत्र के साहेबगंज में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जन आशीर्वाद महासभा को संबोधित कहा कि उनकी गठबंधन, तालमेल सिर्फ बिहार और बिहार की जनता से है. कहा कि शरीर में जबतक लहू का एक-एक कतरा रहेगा वे बिहार के लोगों के साथ रहेंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि वैशाली लोकसभा सीट पर लोजपा ही लड़ेगी.
साहेबगंज सभा को संबोधितः मुजफ्फरपुर के साहेबगंज प्रखंड के हरि सिंह उच्च विद्यालय मैदान में रविवार को जन आशीर्वाद सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते करने से पहले वैशाली की धरती को नमन किया. कहा कि राजनीतिक साजिश कर उनके परिवार को तोड़ने की कोशिश की गई. घर तोड़ने की कोशिश की गई. मगर चिराग पासवान साजिशकर्ता के आगे ना झुका और ना ही डरा, बल्कि अपने पिता के आदर्श पर आगे बढ़ते रहा.
'बिहार की नहीं सुधरी हालात':बिहार फर्स्ट और बिहार फर्स्ट अभियान को लेकर कहा कि इस थीम को आगे बढ़ा रहे हैं. इसमें अपार सफलता भी मिली है. चिराग ने कहा की बिहार में कई सरकारें आईं और कई सरकारें गईं. कई गठबंधन हुए और कई गठबंधन टूटे भी लेकिन बिहार की हालत आज भी नहीं सुधरी. आज भी लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं.
बिहार के लिए उठाते रहे हैं आवाजः चिराग पासवान लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ साथ जमुई लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी हैं. युवाओं के चहेते चिराग पासवान हमेशा बिहार के लिए आवाज उठाते रहे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटे हैं. एनडीए के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने के मुड में हैं लेकिन अभी तक सीटों पर फैसला आना बांकी है. हालांकि रविवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सीट को साझा किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः'एनडीए में सीट शेयरिंग पर हो चुकी है चर्चा', चिराग पासवान ने नाराजगी पर कही ये बात