बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'EVM पर भरोसा नहीं तो चुनाव लड़ने से करें इनकार': लालू के 'बैलेट पेपर से चुनाव' वाले बयान पर चिराग का तंज - CHIRAG PASWAN

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला. इसके बाद ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जतायी जा रही. चिराग पासवान ने इसपर पलटवार किया.

chirag paswan
चिराग पासवान. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2024, 9:55 PM IST

दरभंगा: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने चुनाव में जीत का दावा किया साथ ही ईवीएम को लेकर उठ रहे सवाल पर कहा कि 'बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए.' लालू यादव द्वारा EVM के परिणाम पर सवाल उठाने पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी. एलजेपीआर प्रमुख सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार किया.

EVM पर सवाल उठाने वालों को सलाहः चिराग ने कहा कि जब आपको विश्वास ही नहीं है तो, आज ही घोषणा कर दीजिए कि अगला चुनाव EVM से होगा तो हम नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं कि हम चुनाव जीतेंगे, जब हार जाते हैं तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं. चिराग पासवान ने कहा कि देश में जितने लोग बोलते हैं कि चुनाव बैलेट से होना चाहिए, वो लोग चुनाव से पहले दावे पेश ना करे. चिराग पासवान ने उपचुनाव में महागठबंधन के द्वारा सभी सीटों पर जीत होने के दावे पर तंज कसा.

चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री. (ETV Bharat)

"आने वाले दिनों में बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. अगर राजद को ऐसा लगता है कि EVM से धोखाधड़ी हो रही है, ये व्यवस्था सही नहीं है तो अभी से घोषणा कर दे ना कि जब तक EVM से चुनाव होगा हम चुनाव नहीं लड़ेंगे."- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री

इंडिया गठबंधन को दोहरा चरित्रः चिराग पासवान ने कहा कि जब झारखंड में जीत होती है तो ईवीएम ठीक है, बिहार में या फिर महाराष्ट्र में हार हो जाती है तो ईवीएम में गड़बड़ी हुई है. इनका दोहरा चरित्र नहीं चल सकता. जिस राज्यों में परिणाम आपके पक्ष में आये, वो आपके लिए ठीक है जहां का परिणाम आपके पक्ष में नहीं आए वो गलत है. चिराग पासवान ने झारखंड में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए इंडिया गठबंधन के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि वो लोग वहां क्यों गये थे, वहां भी तो EVM से चुनाव हुआ था.

झूठे मुद्दे बनाते हैंः चिराग पासवान ने कहा कि हकीकत में इंडिया गठबंधन के लोगों को आत्म चिंतन करने की जरूरत है. क्या कारण है कि लोग आप पर विश्वास नहीं कर रहे हैं, क्योंकि आप लोग बार-बार झूठ बोलते हैं. ये लोग हाथ में संविधान का प्रति लेकर घूमते हैं और कहते हैं कि संविधान खतरे में है. लोगों को समझ में आ रहा है कि यह लोग झूठे मुद्दे बना रहे हैं. चिराग ने कहा कि सबको पता है कि ना तो कोई आरक्षण हटा सकता है, ना ही संविधान को बदल सकता है. झूठ बोलकर लोग में डर फैला रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः'पार्टी का नाम और सिंबल दोनों लेंगे, चाचा को सटने नहीं देंगे', चिराग की खुली चुनौती

इसे भी पढ़ेंः'गठबंधन में दोगलापन ठीक नहीं', आनंद मोहन के बेटे ने चिराग पासवान से पूछा- आप NDA में हैं या नहीं?

ABOUT THE AUTHOR

...view details