पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा खुद को 'मोदी का हनुमान' कहने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के घर को मोदी ने तुड़वाया, फिर भी उनके हनुमान बनकर घूम रहे हैं. तेजस्वी के इस बयान पर चिराग ने पलटवार किया है. उन्होंने तेजस्वी को उनकी चिंता नहीं करने की सलाह देते हुए अपनी पार्टी और प्रदेश की चिंता करने को कहा है.
"जितनी चिंता हमारी और हमारे प्रधानमंत्री की करते हैं, उसका 10% चिंता भी हो अगर इन्होंने अपने प्रत्याशियों के लिए और अपने प्रदेश के लिए की होती है तो इनके काल को जंगलराज के नाम से नहीं जाना जाता. आज भी अगर अपने प्रत्याशियों की चिंता कर लेंगे तो संभवतः उनकी जमानत कम से कम बचा पाएंगे."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा आर
प्रदेश पर ध्यान देने की सलाहः चिराग पासवान ने कहा कि हमारे घर, हमारे परिवार में क्या हुआ वह हमारी चिंता है. हमारी व्यक्तिगत चिंता है. आज हम लोग चुनावी क्षेत्र में हैं. चुनाव में यह मुद्दा तो नहीं है कि चिराग पासवान के घर का क्या हुआ. चिराग पासवान आज भी प्रदेश के रोड मैप के साथ आगे चल रहा है. आप बोलते रहते हैं हम नौकरी दे दिए और हम इतनी नौकरी देंगे. रेवेन्यू कहां से जनरेट करेंगे, वह विजन क्या आपके पास है. सरकार का राजस्व कैसे बढ़ाया जा सकता है.
जनता सब जानती हैः चिराग पासवान ने तेजस्वी को छोटा भाई बताते हुए कहा, जितना ध्यान मेरे छोटे भाई मुझ पर देते हैं उतना ध्यान अगर अपने ऊपर, बिहार के ऊपर देते तो अच्छा रहता. वह जन्म से उपमुख्यमंत्री बन गए थे. अनुभव एयर कंडीशन कमरों में बैठने से नहीं होता है. अनुभव जनता के बीच जाने से होता है. उनका कार्यकाल निकाल कर देख लीजिए, बिहार में घटी कितनी घटनाओं पर वह गए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव समझ रहे हैं कि जनता उनके झूठ के साथ है, लेकिन ऐसा नहीं है. जनता सब जानती है.