दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान को दिल्ली में पार्टी की बैठक के दौरान संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय प्रधान सचिव अब्दुल खालिक ने पत्र जारी कर के इसकी जानकारी दी. वहीं चिराग पासवान ने कहा कि अब्दुल खालिक द्वारा प्रस्ताव रखा गया था. जिसमें पार्टी के तमाम सांसदों द्वारा मुझे सर्वसम्मति से नेता सदन चुना है.
नई सरकार में चिराग को कौन सा पद?: संसद जाने से पहले चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संभवत: आज ही महामहिम राष्ट्रपति जी से मुलाकात कर पार्टी उनको अपनी तरफ से प्रधानमंत्री जी के समर्थन में अपना समर्थन पत्र सौंपने जाएगी. एनडीए की नई सरकार में चिराग पासवान की क्या भूमिका होगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. जिस लक्ष्य के साथ हमलोग चुनावी रण में उतरे थे, वो लक्ष्य पूरा होने जा रहा है. हमलोगों के लिए खुशी की बात यही है.