पटना:राजधानी पटना में आज (26 मार्च) होली का त्योहार मनाया जा रहा है. होली पर मंगलवार को जमुई सांसद चिराग पासवान ने पटना स्थित अपने प्रदेश कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस दौरान परिवार के सदस्य समेत पार्टी से जुड़े नेता-कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि पापा के जाने के बाद पटना में पहली बार होली मना रहे हैं.
पटना में चिराग पासवान ने मनाई होली: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस बार पटना में होली उत्सव सेलिब्रेट किया. चिराग पासवान ने कहा कि एक लंबे समय के बाद हम लोग पटना में पूरे परिवार के साथ होली मना रहे हैं. दो-तीन साल हम लोगों के लिए, हमारे परिवार के लिए, मेरी पार्टी के लिए कठिन साल रहे. कार्यकर्ताओं के साथ चिराग पासवान के आवास पर होली उत्सव पर लोगों का हुजूम उमड़ा था.
'यह होली ढेरों खुशियां लेकर आई' : चिराग पासवान ने कहा कि पिछले कुछ साल से मेरे परिवार और पार्टी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा था, लेकिन अब सब ठीक-ठाक है और हम लोग होली उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ बना रहे हैं. यह होली चिराग पासवान के लिए ढेरों खुशियां लेकर आई हैं. उन्होंने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी को भी होली की शुभकामनाएं दी.
4 जून को फिर मनाएंगे होली:चिराग पासवान ने दावा किया कि " चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद हमलोग असल होली मनाएंगे. बिहार से सभी 40 सीट पर जीत होगी और देश में एनडीए गठबंधन 400 से अधिक सीट जीतेंगे." सांसद चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं को गुलाल लगाएं और बधाइयां दी. चिराग पासवान के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी, चिराग पासवान ने बिहार वासियों को होली की शुभकामनाएं दी.