बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में मिड डे मील खाने से 100 बच्चे बीमार, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती - Children ill after eating MDM

अररिया प्रखंड के मध्य विद्यालय जितवारपुर पलासी पटेंगना में मध्याह्न भोजन खाने से करीब सौ बच्चे बीमार हो गये. उल्टी होने पर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी सदर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर को गंभीरतापूर्व इलाज करने को कहा. पढ़ें, विस्तार से.

अररिया सदर अस्पताल में भर्ती बच्चे.
अररिया सदर अस्पताल में भर्ती बच्चे.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 13, 2024, 10:13 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में कथित रूप से मध्याह्न भोजन खाने से तकरीबन 100 बच्चे बीमार हो गये. सभी को आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने इलाज किया. सभी के स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. डॉक्टर के अनुसार मामला फूड प्वाइजनिंग का है. इस घटना के बाद से सदर अस्पताल में चीख पुकार मच गयी. बच्चों के परिजन बदहवास थे. चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल बच्चों की स्थिति में सुधार हो रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं.

अररिया सदर अस्पताल में भर्ती बच्चे.

क्या है मामलाः मिली जानकारी के अनुसार अररिया प्रखंड के मध्य विद्यालय जितवारपुर पलासी पटेंगना में बच्चों ने टिफिन टाइम मध्याह्न भोजन खाया था. तकरीबन 4 बजे बच्चों को उल्टी होने लगी. परिजनों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी. सभी बच्चों को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. रिंकी देवी ने बताया कि बच्चे स्कूल से जब वापस आये तो उन्हें उल्टी होना शुरू हो गया. उसके बाद सभी को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया.

"मामला फूड प्वाइजनिंग का है. सभी बच्चों का उपचार किया जा रहा है. बच्चों के इलाज में एक दर्जन डॉक्टर लगे हुए हैं. बच्चों की स्थिति में सुधार हो रहा है. खतरे की कोई बात नहीं है."- डॉक्टर जितेंद्र प्रसाद

सांसद ने बीमार बच्चों का जाना हालः घटना की सूचना मिलते ही सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी सदर अस्पताल पहुंचकर बच्चों के स्वास्थ्य का जायजा लिया. उन्होंने सिविल सर्जन सहित सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया कि बच्चों के इलाज में कोई कमी ना हो. उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना दुखद है. जिसने मध्याह्न भोजन स्कूल को सप्लाई की है उसकी जांच होनी चाहिए. उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः सहरसा में MDM खाने से दर्जनों बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

पढ़ें:बेतिया: खाने में निकला कीड़ा, नाराज श्रमिक लेकर पहुंचे प्रखंड कार्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details