जयपुर.थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने का एसएचओ बनाया गया. बांदीकुई निवासी हिमांशु की पुलिस अफसर बनने की इच्छा थी. हिमांशु ने गांधीनगर थानाधिकारी उदयभान यादव से पुलिस अधिकारी बनने की फरियाद की थी. शनिवार को हिमांशु को पुलिस की वर्दी पहनाकर गांधीनगर थाना अधिकारी की कुर्सी पर बैठाया गया और 2 घंटे के लिए थाना अधिकारी बनाया गया.
गांधीनगर थाना अधिकारी उदयभान यादव समेत थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने बच्चों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी. बच्चे ने सभी पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी के संबंध में सवाल भी पूछे. थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर हिमांशु काफी खुश हुआ. हिमांशु ने उदयभान यादव समेत पूरी राजस्थान पुलिस को धन्यवाद दिया. गांधीनगर थाना अधिकारी उदयभान यादव के मुताबिक बांदीकुई निवासी हिमांशु थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित है. हिमांशु की उम्र 8 वर्ष है. इलाज के लिए हर महीने बांदीकुई से जयपुर आता है. हिमांशु के पिता राजू सैनी ने बताया था कि हिमांशु पुलिस अधिकारी बनना चाहता है. लेकिन वह बीमार रहता है.
पढ़ें:Fortis Hospital में थैलेसिमिया पीड़ित इराक के 3 बच्चों का बोनमैरो ट्रांसप्लांट कर दिया नया जीवन