भिवानी:हरियाणा के भिवानी में कस्बा तोशाम में 12 बच्चे की किडनैपिंग का मामला सामने आया है. खबर है कि शुक्रवार देर शाम बच्चे का अज्ञात अर्टिगा मारुति गाड़ी में सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. छात्र राघव कराटे एकेडमी से खेल कर वापस घर लौट रहा था. तभी एक अर्टिगा गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने उसे तोशाम जन स्वास्थ्य विभाग के आसपास जबरन गाड़ी में उठा लिया और उसे हांसी की तरफ लेकर फरार हो गए.
दो दिन से बच्चा लापता: मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीमों का गठन किया है. बच्चे की तलाश की जा रही है. लेकिन अभी तक बच्चे का कहीं कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. जिसके विरोध में शनिवार को तोशाम के व्यापारियों ने बाजार को पूरी तरह बंद करने की घोषणा की है. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन भी किया गया.
जनता-व्यापारियों में रोष: तोशाम के व्यापारी ने बताया पुलिस पर आरोप लगाया है 'कि पुलिस अभी तक केवल छापेमारी कर रही है. किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. काफी समय बीतने के बावजूद भी बच्चे का कहीं कोई अता पता नहीं चला है. इसी वजह से तोशाम व्यापारियों में गजब का रोष है. पुलिस से इस संबंध में बातचीत कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी'.
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल: वहीं, लोगों में इस मामले को लेकर खासा रोष है. विभिन्न पार्टी कार्यकर्ता व नेता बच्चे के माता-पिता को सांत्वना देने के लिए घर पहुंच रहे हैं. व्यापारियों ने इस मामले को लेकर निंदा की है. पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं.