हिसार: प्रदेश के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने रविवार को हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक से पहले मुख्य सचिव विवेक जोशी ने एयरपोर्ट का भी जायजा लिया.. उन्होंने हवाई पट्टी का निरीक्षण करने के साथ-साथ इस पर होने वाली गतिविधियों का निरीक्षण करते हुए तमाम पहलुओं पर जानकारी ली.
मुख्य सचिव ने अधिकारियों संग की बैठक: मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट के हैंगर, लाइटिंग, टर्मिनल के साथ-साथ एयरपोर्ट के लिए एक्वायर पूरी जमीन में कौन सा प्रोजेक्ट कहां बन रहा है? आगे का क्या प्लान हैं? कब तक एयरपोर्ट पूरा होगा? इस बारे में जानकारी ली. साथ ही संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एयरपोर्ट के अब तक के विकास कार्यों के बारे में प्रेजेंटेशन के जरिए मुख्य सचिव विवेक जोशी को जानकारी दी.
पीएम कर सकते हैं शिलान्यास: बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों से पूछा कि क्या पीएम से एयरपोर्ट पर टर्मिनल का शिलान्यास करवाया जा सकता है. इस पर अधिकारियों ने कहा कि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्मिनल बनाया जाना है, जिसका शिलान्यास पीएम से करा सकते हैं. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने संकेत दिए कि जनवरी माह में ही एयरपोर्ट को हवाई उड़ान शुरू करने का लाइसेंस मिल सकता है.
तकनीकी पहलुओं का रखें खास ख्याल: इस दौरान हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को बताया कि तीन चरणों में एयरपोर्ट को बनाए जाने की दिशा पर काम किया जा रहा है. दूसरे चरण का काम जारी है. इसी के तहत टर्मिनल का काम भी किया जाना है. साथ ही जयपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, अयोध्या और जम्मू के लिए एमओयू हो चुके है.इस पर मुख्य सचिव विवेक जोशी ने अधिकारियों से कहा कि एयरपोर्ट से जुड़े तमाम कामों के तकनीकी पहलुओं पर खास ध्यान रखें. बेंगलुरु में आने वाले दिनों में होने वाले एयरशो के दौरान यहां से सम्बंधित स्टॉल लगाएं. सुरक्षा के लिहाज से जितने पैमाने होते हैं, उनका जरूर ख्याल रखें.
अधिकारियों ने मुख्य सचिव को दिया कामकाज का ब्यौरा: बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक जितना भी काम हुआ है, उसमें बिजली संबंधित सभी काम पूरे हो चुके हैं. बैठक में पब्लिक हेल्थ से जुड़े कामकाज में तेजी लाने को लेकर भी अधिकारियों ने आश्वासन दिया. बैठक के दौरान मुख्य सचिव विवेक जोशी ने एयरपोर्ट के अधिकारियों से आने वाले दिनों में जल्द पूरे होने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी अपडेट रिपोर्ट मांगी. साथ ही बैठक में मौजूद अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को कामकाज का ब्यौरा दिया.
बता दें कि बैठक में हिसार के कमिश्नर एश्रीनिवास, उपायुक्त अनीश यादव, सिविल एविएशन डिपार्टमेंट से वीपी अग्रवाल, कैप्टन राजेश प्रताप सिंह, एचएडीसी के सीईओ जयदीप बल्हारा सहित अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:दिवाली पर हरियाणा को मिला नया मुख्य सचिव, विवेक जोशी संभालेंगे जिम्मेदारी