राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिलों की घोषणा के समय रामलुभाया विदेश घूम रहे थे, हम जिलों का निर्णय वापस नहीं लेंगे: गर्ग - JOGESHWAR GARG ON DISTRICTS

विधानसभा में सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग का कहना है कि जिन नए जिलों को खत्म किया गया है, उन्हें वापस नहीं लिया जाएगा.

Chief Whip Jogeshwar Garg
मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2025, 7:20 PM IST

जोधपुर:जालौर से विधायक और विधानसभा में सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने नए जिलों को खत्म करने को लेकर कांग्रेस के विरोध पर पलटवार किया है. राज्य में 30 साल में 8 जिले बने थे, गहलोत जी ने एक दिन में 19 जिले बना दिए. बिना किसी नियम-कायदे की पालना किए हुए. शनिवार को जोधपुर आए गर्ग ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस ने रामलुभाया की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी. नए जिलों की घोषणा के वक्त, वे विदेश घूम रहे थे.

जिलों को लेकर गर्ग ने दिया स्पष्ट बयान (ETV Bharat Jodhpur)

उन्होंने कहा कि सरकार ने अपना निर्णय लागू कर दिया. सांचौर जिले के रद्द होने के मामले के गरमाने को लेकर जोगेश्वर गर्ग ने कहा एक छोटा रिवेन्यू विलेज बनाने के लिए भी कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. लेकिन गहलोत साहब ने किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं किया. गर्ग ने कहा कि जिले निरस्त करने निर्णय बहुत सोच समझकर और कमेटी की सिफारिश के आधार पर वापस लिया गया है. यह वापस नहीं होगा.

पढ़ें:मुख्य सचेतक ने गहलोत के नए जिलों के फैसले को बताया बचकाना, बोले- ऐसे जिले बनेंगे तो उनका समापन भी ऐसे ही होगा

कांग्रेस विधायकों ने लिखित में की थी ये मांग:जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि सांचौर छोटा कस्बा है और भीनमाल बड़ा. ऐसे में अगर जिला बनाना ही था, तो भीनमाल को जिला बनाना चाहिए था. सांचौर जिले के साथ जाने के लिए कोई तैयार नहीं था. रानीवाड़ा का आधा हिस्सा सांचौर में दिया. वहीं आधा हिस्सा जालौर में. इसलिए ललित के पवार की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी को कांग्रेस के रानीवाड़ा और भीनमाल के दोनों विधायकों ने लिख कर दिया कि हमारे क्षेत्र के लोग नए जिले सांचौर में नहीं जाना चाहते. सभी प्रक्रियाओं को अपनाते हुए और जनमानस को ध्यान में रखते हुए सोच समझकर सांचौर जिले को रद्द करने का निर्णय किया गया. इसे वापस नहीं लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details