चूरू : रतनगढ़ मेगा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक ही कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में रतनगढ़ नगरपालिका का लेखाधिकारी भी शामिल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. तीनों एक मांगलिक कार्य मे शामिल होकर सरदारशहर जा रहे थे, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए. तीनों ही मृतक रिश्ते में भाई बताए गए हैं.
रतनगढ़ पार्षद मनोज सोनी के अनुसार रतनगढ़ नगरपालिका के लेखाधिकारी 42 वर्षीय अरुण सोनी रतनगढ़ में ही एक मांगलिक कार्य में शामिल हुए थे. इसके बाद रिश्ते में अपने भाई 32 वर्षीय पंकज सोनी व 35 वर्षीय डिम्पल सोनी निवासी सरदारशहर के साथ एक ही कार में सवार होकर गत रात सरदारशहर जा रहे थे. तभी मेगा हाईवे पर रतनगढ़ की तरफ आ रहे ट्रक से गांव देवीपुरा के पास कार की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
इसे भी पढ़ें. दामाद से मिलने जा रहे बाइक सवार बुजुर्ग दंपती को लोडिंग टेंपो ने मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत
इतना ही नहीं टक्कर के बाद ट्रक हाईवे पर पलटी खा गया. आसपास के लोगों कार सवार सभी लोगों को रतनगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस रतनगढ़ अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना के बाद जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.