राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता कोरोना पॉजिटिव, घर पर रहेंगे आइसोलेशन में - Chief Electoral Officer rajasthan - CHIEF ELECTORAL OFFICER RAJASTHAN

Lok Sabha Elections 2024, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता एक बार ​फिर से बीमार हो गए. इस बार उन्हें कोरोना की शिकायत हुई है. चिकित्सकों ने उन्हें घर पर ही आइसोलेशन में रहकर इलाज करने की सलाह दी है. घर पर ही डॉक्टरों की टीम निगरानी रखेगी.

Chief Electoral Officer  Praveen Gupta
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 3, 2024, 2:32 PM IST

जयपुर. राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. बीते दिनों उनकी अचानक तबियत ख़राब हो गई थी. इसके बाद उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. गुप्ता को बुधवार को एसएमएस अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब घर पर ही उन्हें आइसोलेशन में रखा जाएगा. चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नज़र बना कर रखेगी.

चिकित्सकों का कहना है कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक है. उसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इससे पहले भी विधानसभा चुनावों के दौरान राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की तबियत ख़राब हो गई थी और तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उस समय खाना खाते वक़्त सांस लेने में तक़लीफ होने लगी थी और घर पर ही वह बेहोश हो गए थे. परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे, हालांकि उस समय उनकी सभी रिपोर्ट नॉर्मल थी और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. बीते दिन फिर से तबियत ख़राब होने के बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया और तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया गया था.

पढ़ें:गले में खाना अटकने से मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की बिगड़ी तबीयत, हालत स्थिर

सांस लेने में तकलीफ़: इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि प्रवीण गुप्ता को सांस लेने में तक़लीफ़ की शिकायत हुई थी. इसके बाद उनकी सुरक्षा में लगे गार्ड उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे और अस्पताल में जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट में चिकित्सकों की देख रेख में उनका इलाज शुरू कर दिया गया था. उनकी अन्य सभी रिपोर्ट सामान्य है. शुरुआती तौर पर उनकी ECG ,चेस्ट एक्सरे और रूटीन जाँच करवाई गई थी. पहले भी हुए भर्ती इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को विधानसभा चुनाव के दौरान भी SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details