जयपुर. राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. बीते दिनों उनकी अचानक तबियत ख़राब हो गई थी. इसके बाद उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. गुप्ता को बुधवार को एसएमएस अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब घर पर ही उन्हें आइसोलेशन में रखा जाएगा. चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नज़र बना कर रखेगी.
चिकित्सकों का कहना है कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक है. उसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इससे पहले भी विधानसभा चुनावों के दौरान राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की तबियत ख़राब हो गई थी और तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उस समय खाना खाते वक़्त सांस लेने में तक़लीफ होने लगी थी और घर पर ही वह बेहोश हो गए थे. परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे, हालांकि उस समय उनकी सभी रिपोर्ट नॉर्मल थी और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. बीते दिन फिर से तबियत ख़राब होने के बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया और तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया गया था.