छिंदवाड़ा: जैसे-जैसे इंसानों का हस्तक्षेप जंगलों में बढ़ रहा है, तो अब जंगली जानवर भी खूंखार होते चले जा रहे हैं. वे सीधे इंसानों पर हमलावर हो रहे हैं. मंगलवार को छिंदवाड़ा जिले के सौंसर स्थित पीपला में बाघ ने एक इंसान को अपना शिकार बना लिया. बता दें इससे पहले सोमवार को भी बाघ ने एक युवक को निशाना बनाया था.
खेत में काम कर रहे किसान का बाघ ने किया शिकार
सौसर के सोनपुर में एक किसान पर बाघ ने हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया. सूचना के बाद वन विभाग की टीम और मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जहां खेत की झाड़ियों में किसान का शव मिला. घटना मंगलवार दोपहर तीन बजे के आसपास की है. मृतक की पत्नी मीना वरकड़ेने बताया कि "बाघ ने उस समय हमला किया, जब किसान खेत में काम कर रहा था. इस दौरान अचानक बाघ आया और हमला करके किसान की गर्दन खा गया."
बफर में बना रहता है बाघ का मूवमेंट
वन विभाग के बीट प्रभारी दीपक तिरपुडे ने बताया कि "पिलापर का किसान गुलाब वरकड़े अपने खेत में काम कर रहे थे. आसपास इस क्षेत्र में घना जंगल है. जहां बाघ की मूवमेंट इसके पहले भी दिखाई दी थी. हालांकि वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है, इसके पहले कई जानवरों पर भी बाघ हमला कर चुका है.
सोमवार को भी एक युवक पर बाघ ने किया था हमला
सोमवार को पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में खमारपानी परिक्षेत्र के अंतर्गत कोकीवाड़ा बीट के कक्ष क्रमांक 1495 में सुरेंवानी निवासी मवेशी चराने गया था. इस दौरान उसके कुछ मवेशी पीछे छूट गए .थे जिन्हें वह दोबारा वापस खोजने पहुंचा था. इस दौरान एक साथी भी उसके साथ था, लेकिन मवेशी की तलाश में पहुंचा चरवाहे का आमना-सामना बाघ से हो गया. जैसे-तैसे निवासी बाघ से बचने का प्रयास किया, लेकिन बाघ ने उस पर हमला कर दिया. हालांकि उसके हाथ में डंडा था, जिसके सहारे वह खुद को बचा पाया. इस घटना में निवासी बुद्धिमान के सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है. जिसका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.