छिंदवाड़ा।400 पार के नारे को कंप्लीट करने के लिए बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जो भाजपा के लिए हमेशा चुनौती रही है, वहीं अब कुछ अलग देखने को मिल रहा है. यहां पर भाजपा कमलनाथ को टक्कर देने के लिए रमजान के मौके पर रोजा इफ्तार पार्टी कर रही है.
नई पार्टी में पुराने रीति रिवाज को दे रहे हैं तवज्जो
छिंदवाड़ा में अब तक पूर्व सीएम कमलनाथ रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होते नजर आते थे, उनके साथ कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक भी हुआ करते थे. इन्हीं में से कमलनाथ के करीबी पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना और पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है और अब दोनों नेताओं ने पुराने रीति रिवाज के हिसाब से रमजान के मौके पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जो अब चर्चा का विषय है.
छिंदवाड़ा और चौरई में हुई भाजपा की रोजा इफ्तार पार्टी
कुछ दिन पहले ही लाव लश्कर के साथ कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना ने बीजेपी का दामन थामा और उसके बाद जैसे ही दीपक सक्सेना छिंदवाड़ा पहुंचे उन्होंने अपने घर रोहना में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इसके बाद चौरई विधानसभा के पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह ने भी चौरई में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. बताया जा रहा है कि यहां पर राजनीतिक चर्चाएं भी हुईं और भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए अपील भी की गई.