छिंदवाड़ा। पिछले कई दिनों से पूर्व सीएम कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रही थी. इन बातों को लेकर छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा के नवेगांव की एक सभा में पूर्व सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में स्पष्ट कर दिया है कि "बीजेपी सिर्फ अफवाह फैला रही है न तो कमलनाथ भाजपा ज्वाइन करेंगे और न ही नकुलनाथ भाजपा का दामन थामेंगे." उन्होंने कहा कि कुछ महीना बाद लोकसभा के चुनाव हैं जिस तरीके से आपने कमलनाथ परिवार का इतने सालों तक साथ दिया है आगे भी उस साथ को बनाए रखियेगा.
सभा में किया ऐलान कमलनाथ और नकुलनाथ नहीं करेंगे बीजेपी ज्वाइन
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीतने के लिए बीजेपी जीतोड़ मेहनत कर रही है. वहीं, अपनी विरासत को कायम रखने के लिए कमलनाथ भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते, इसलिए वे लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी के चलते वे जुन्नारदेव विधानसभा के नवेगांव पहुंचे, जहां उन्होंने एक बार फिर से नकुलनाथ को वोट देने के लिए अपील की. खास बात यह रही कि छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने भरी सभा में ऐलान किया है कि भाजपा उनके और कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की अफवाह फैला रही है, लेकिन वे और कमलनाथ बीजेपी ज्वाइन नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें: |