इंदौर: मोबाइल कारोबारियों ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में हो रही परेशानी को लेकर एक शिकायत की है. बताया गया कि उनके अकाउंट सीज कर दिए जा रहे हैं, जिससे उन्हें ऑनलाइन लेन-देन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए वे यूपीआई से पेमेंट लेना बंद कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले कपड़ा कारोबारियों ने भी ऑनलाइन पेमेंट लेना बंद कर दिया था.
पुलिस के कहने पर सीज किया गया अकाउंट
जानकारी के अनुसार शहर के कई बड़े मोबाइल कारोबारियों के बैंक अकाउंट सीज किए गए हैं. इस बारे में कारोबारियों ने जब अपने बैंक से जानकारी जुटाई तो बताया गया कि "संबंधित आरोपी के द्वारा आपकी दुकान से मोबाइल खरीदा गया. उसने यूपीआई के माध्यम से आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए थे. जिसके कारण पुलिस के कहने पर अकाउंट सीज किया गया है."
मोबाइल कारोबारी नहीं ले रहे ऑनलाइन पेमेंट
मोबाइल कारोबारियों ने बताया कि "फिलहाल एक के बाद एक कई कारोबारियों के जब अकाउंट सीज हुए तो उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. इसके साथ ही कुछ दिनों के लिए यूपीआई से पेमेंट लेने की व्यवस्था पर रोक लगा दी है." मोबाइल कारोबारी निकुंद कोडवानी ने कहा कि "सिर्फ परिचितों से ही यूपीआई से पेमेंट ले रहे हैं. अनजान व्यक्तियों से नकद लेन-देन कर रहे हैं."
इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा "एमजी रोड थाना अंतर्गत मोबाइल व्यारियों द्वारा शिकायत की गई थी कि उनके बैंक अकाउंट केरल और तमिलनाडु आदि जगहों से सीज किए गए हैं. जिससे उन्हें ट्रांजैक्शन में समस्या आ रही है. इस शिकायत को आगे पहुंचाया जा रहा है."
- साइबर फ्राड का मकड़जाल, BSF इंस्पेक्टर 1 महीने डिजिटल अरेस्ट, 71 लाख हुए स्वाहा
- QR कोड स्कैन करना पड़ सकता है भारी, पैसे भेजने से पहले चेक करें ये चीजें, वरना हो जाएगा नुकसान
क्यों किया जा रहा है कारोबारियों का अकाउंट सीज
दरअसल, इन दिनों ऑनलाइन ठगी व साइबर अपराध बढ़ गए हैं. ऐसे में कई बार आपराधिक लोगों द्वारा व्यापारियों के यूपीआई पर पेमेंट कर दिया जाता है. जब आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती है तो ठगी के पैसे रिकवर करने के लिए उनके द्वारा ट्रांसफर किए गए हर एक अकाउंट को सीज कर देती है. बताया जा रहा है कि ऐसे ही कुछ मामलों का शिकार इंदौर के अलग-अलग फील्ड से जुड़े कई कारोबारी भी हो रहे हैं और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.