छिंदवाड़ा :कमलनाथ का अभेद किला ढहाकर सांसद बने बीजेपी के विवेक बंटी साहू क्षेत्र के विकास के लिए ऐढ़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. आए दिन वे छिंदवाड़ा के विकास के लिए राज्य से लेकर केंद्रीय मंत्रियों तक मुलाकात कर रहे हैं. वहीं मंगलवार को सांसद बंटी विवेक साहू प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान सांसद छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के विकास की लंबी लिस्ट लेकर सीएम के पास पहुंचे थे.
छिंदवाड़ा सांसद ने मोहन यादव से की कई डिमांड
छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने बताया कि अपने संसदीय क्षेत्र के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री से जिले में उद्योगों की स्थापना के लिए जमीन उपलब्ध कराने, उन क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास जिसमें बिजली, पानी, सड़क, संचार जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी मांग की है.
फुटबॉल एकेडमी और मेडिकल के लिए मांगा बजट
सांसद ने मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन के लिए बजट में स्वीकृत राशि का आवंटन देने, खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत खेल अधोसंरचना निर्माण, फुटबॉल एकेडमी की स्थापना की भी मांग की. सांसद ने मुख्यमंत्री को बताया कि छिंदवाड़ा जिले के ग्राम ईमलीखेड़ा जिला छिन्दवाड़ा में फुटबाल एकेडमी निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर संचालक, खेल और युवा कल्याण विभाग, भोपाल को भेजा जा चुका है. इसभूमि पर खेलो इंडिया योजनान्तर्गत विभिन्न खेलों की अधोसंरचना निर्माण के अर्न्तगत एथलेटिक्स ट्रेक, फुटबाल ग्राउंड, एस्ट्रोटर्फ, हॉकी मैदान, बाउंड्रीवॉल, कर्मचारियों के अवास निर्माण और कमर्शियल कक्षों काे तैयार कराने का प्रस्ताव भेजा गया है.