छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया "राजपाल चौक चौक में किराए से रहने वाली एक युवती के दो पुरुष मित्र हैं. दोनों शनिवार को एक साथ युवती से मिलने उसके घर पहुंचे, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ. इस दौरान सौरभ नामक युवक ने विजय मालवीय पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. विजय की गर्दन के गले की नस कट गई है. घायल विजय को जिला अस्पताल ले जाया गया. गंभीर हालत देखर डॉक्टर्स ने उसे नागपुर रेफर किया है. घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है."
बदरवास के व्यवसायी की गुना में सड़क हादसे में मौत
शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे के रहने वाले व्यवसायी की गुना के पाटई गांव के पास फोरलेन हाइवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई. व्यवसायी दिनेश मित्तल (50) अपने मौसी के परिवार की शादी में शामिल होने गुना अपने परिवार के साथ कार से गए थे. शादी समारोह में शामिल होने के बाद बदरवास लौटते वक्त उनकी कार में अन्य रिश्तेदारों की संख्या बढ़ने के चलते उन्होंने सभी लोगों को अपनी कार ने बैठाकर बदरवास के लिए रवाना कर दिया. वह खुद व उनका बेटा शिवम और भांजा सक्षम किराये के वाहन से बदरवास रवाना हुए. रात करीब 11 बजे गुना जिले के पाटई गांव के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे जाकर पलट गया. इस हादसे में दिनेश मित्तल की मौके पर ही मौत हो गई.
ALSO READ: |