मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकुल नाथ की हार से कमलनाथ आहत, "हमने छिंदवाड़ा को सब कुछ दिया, फिर भी जनता ने क्यों नकारा" - Kamal Nath hurt defeat Nakul Nath

अपने गढ़ छिंदवाड़ा से बेटे नुकल नाथ की हार से कमलनाथ दुखी हैं. उन्होंने कहा "छिंदवाड़ा को उन्होंने सब कुछ दिलाया. फिर भी जनता ने उन्हें नकार दिया. इसके बाद भी वह छिंदवाड़ा की जनता के लिए काम करते रहेंगे."

Kamal Nath hurt defeat Nakul Nath
नकुल नाथ की हार से कमलनाथ आहत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 1:23 PM IST

बेटे नुकल नाथ की हार से कमलनाथ दुखी (ETV BHARAT)

छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर करारी करारी शिकस्त के बाद समीक्षा करने छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने निजी होटल में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. कमलनाथ ने कहा "छिंदवाड़ा की जनता ने मुझे विदा किया और मैं विदाई स्वीकार करता हूं. लेकिन एक बार फिर से हम कांग्रेस का झंडा बुलंद करेंगे. छिंदवाड़ा से मेरा अंतिम सांस तक रिश्ता रहेगा. हम फिर से कांग्रेस को मजबूत करेंगे."

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर करारी करारी शिकस्त के बाद समीक्षा (ETV BHARAT)

ये है छिंदवाड़ा में कमलनाथ का इतिहास

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 9 बार छिंदवाड़ा से सांसद रहे. वह लगातार 1980 से छिंदवाड़ा से चुनाव जीत रहे हैं. सिर्फ 1997 में उप चुनाव में सुंदरलाल पटवा से हारे थे. 2019 में नकुलनाथ लोकसभा चुनाव लड़कर जीते थे लेकिन 2024 के चुनाव में छिंदवाड़ा की जनता ने उन्हें हरा दिया. इसके बाद कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए कहा "मैंने छिंदवाड़ा को पहचान दिलाई. यहां खूब विकास कार्य किए लेकिन जनता ने इस बार नकार दिया. आज का जो छिंदवाड़ा है मैंने उसे नई पहचान दिलाई है. यह पूरे देश को पता है कि छिंदवाड़ा कैसा था और अब क्या है. छिंदवाड़ा के विकास को और मेरे काम को भले छिंदवाड़ा की जनता ने नहीं पहचाना. कहीं ना कहीं हमसे भी गलती हो गई है."

ALSO READ:

छिंदवाड़ा जीतने के बाद विवेक साहू ने दे डाली कमलनाथ को नसीहत, अब क्या करेंगे नाथ?

मोदी की आंधी में ढह गया 'नाथ' का गढ़, 44 सालों बाद छिंदवाड़ा में खिला 'कमल'

पूरे प्रदेश में हार की समीक्षा करनी होगी

कमलनाथ ने कहा "फिर भी हम लगातार छिंदवाड़ा के लिए काम करेंगे और आने वाले समय में एक बार फिर से कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. आप लोगों के सहयोग से हमें बल और शक्ति मिलती है. प्रदेश में हमारी करारी हार हुई है पर गठबंधन का अच्छा प्रदर्शन रहा. सिर्फ छिंदवाड़ा ही नहीं, पूरे मध्य प्रदेश में हमारी हार हुई है. इसकी हमें समीक्षा करनी होगी. पूरे देश में हमारे गठबंधन ने बेहतर प्रदर्शन किया है. बीजेपी और मोदी 400 पार की बात करते थे लेकिन वह ढाई सौ भी पार नहीं कर पाए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details