छिन्दवाड़ा. भारत सरकार ने सीएए (CAA) कानून लागू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसे लेकर जहां सोशल मीडिया पर सरकार की जमकर तारीफ हो रही है तो वहीं कांग्रेस के कई नेताओं ने इसका विरोध किया है. हालांकि, सीएए के मामले में पूर्व सीएम व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamalnath) की चुप्पी ने लोगों को हैरान कर दिया है. CAA यानी नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर कमलनाथ ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है.
क्या हैं कमलनाथ की चुप्पी के मायने?
कमलनाथ मंगलवार को छिंदवाड़ा के शिकारपुर बंगले से चुनावी सभा करने के लिए निकले. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से जब मीडिया ने पूछा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है, इस पर उनका क्या कहना है? तो इस मामले में उन्होंने कहा कि कुछ भी कहने के लायक नहीं है और मीडिया से दूरी बनाते हुए आगे बढ़ गए. पत्रकारों ने इस दौरान उनसे फिर सवाल किए पर कमलनाथ ने सवालों को इग्नोर कर दिया और चलते बने.
Read more - |