ETV Bharat / state

करेला करेगा कमाल, किसान होगा मालामाल, करना होगा छोटा सा काम - BITTER GOURD BENEFITS FOR FARMERS

गर्मी के मौसम में करेला की खेती से ऐसे कमा सकते हैं लाखों, बस रखना होगा कुछ बातों का ध्यान

Bitter gourd benefits for farmers
ऐसे करें करेले की खेती (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 7:20 AM IST

शहडोल : मार्च का महीना शुरु होने जा रहा है और अब किसान गर्मी की फसलों की तैयारी में लग चुके हैं. ऐसे में सब्जी वर्गीय फसल में करेला एक ऐसी फसल है, जिसकी खेती से किसान अपनी किस्मत बदल सकता है. अपने औषधीय गुणों की वजह से करेला एक ऐसी फसल है जो किसान को मालामाल भी कर सकती है. आइए जानते हैं, कैसे.

करेला बदलेगा किस्मत

गर्मी की सीजन में अगर आप ऐसे सब्जी की फसल की खेती करना चाह रहे हैं जो आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे देकर जाए तो इसके लिए आप करेले की फसल लगा सकते हैं. किसान रामसजीवन कचेर पिछले 10 से 12 साल से करेला की खेती कर रहे हैं, और वो बताते हैं कि गर्मी के समय में अगर करेले की फसल सही समय पर लगा दी जाए तो प्रोडक्शन शुरू होने के बाद ये बंपर पैसा देता है. अगर अच्छे से इसकी खेती की जाए तो किसानों की किस्मत भी बदल सकती है, क्योंकि करेला कमाल की फसल है.

Bitter gourd farming madhya pradesh
60 से 65 दिन की फसल है करेला (Etv Bharat)

ऐसे करें करेले की खेती

किसान राम सजीवन कचेर बताते हैं, '' करेले की खेती फरवरी महीने में आप शुरू कर सकते हैं, और जब भी आप करेले की फसल लगाएंगे उसके बाद 60 से 65 दिन में ही इसका प्रोडक्शन शुरू होगा. थोड़ा समय लगता है लेकिन फिर ये लंबे वक्त तक फसल भी देता है. करेले की खेती के लिए सबसे पहले अपने खेत की गहरी जुताई करवा लें, फिर इसके बाद उसमें रोटावेटर चलवा लें, जिससे मिट्टी पूरी तरह से मिल जाए, भुरभुरी हो जाए, और फिर इसके बाद बेड बनाकर उसमें करेला लगा दें.''

ज्यादा प्रोडक्शन के लिए रखें इन बातों का ध्यान

अगर आपके पास ड्रिप सिंचाई का साधन है और मल्चिंग कर सकते हैं तो बहुत ही अच्छी बात है और फिर करेला की फसल लगाने के बाद उसमें खाद डालें और उसमें पानी दें. जब आपके करेले का पौधा बड़ा होने लगे तो इस बात का ध्यान रखें कि करेला बेल वर्गीय फसल है. इसलिए उसे ऊपर चढ़ने के लिए धागे और तार और बांस के माध्यम से जमीन से ऊपर रखें, इससे प्रोडक्शन में और फायदा मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा फसल उत्पादन मिलेगा.

समय-समय से फसल की निंदाई गुड़ाई करवाते रहें, और इसमें लगातार खाद से टॉप ड्रेसिंग करते रहें, जिससे इसका ग्रोथ तेजी के साथ हो और जब समय से पौधा आपका तैयार होगा तो फूल भी अच्छे आएंगे और जब फूल अच्छे आएंगे तो फल भी अच्छे लगेंगे.

करेला कितने दिन की फसल?

किसान राम सजीवन बताते हैं, '' जब भी आप करेले की फसल लगाएंगे, उसके 60 से 65 दिन के बाद इसमें से प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. कल्टीवेशन शुरू होते ही आप करेले की तुड़ाई कर सकते हैं और यह लगभग तीन महीने तक फसल देता है. मतलब एक बार अगर आप करेले की सेवा कर लेंगे तो यह लगातार कुछ महीने तक आपको फसल देता रहेगा और आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं.''

अभी लगाओ 60 दिन बाद बम्पर पैसे पाओ

किसान राम सजीवन आगे कहते हैं, '' अगर अभी आप करेला की फसल लगाते हैं फरवरी माह का आखिरी समय चल रहा है तो 60 से 65 दिन के बाद इसमें फसल निकलने लग जाएगी, और उस समय इसके दाम अच्छे मिल जाते हैं, क्योंकि गर्मी के समय में इसका रेट अच्छा मिल जाता है. आपकी ये फसल जुलाई तक चलेगी. तब तक इसका रेट और बढ़ जाएगा जिससे आप अच्छी आमदनी हासिल कर सकते हैं.''

करेले से एक एकड़ में कितनी कमाई?

किसान राम सजीवन कचेर पिछले 10 से 12 सालों से करेले की खेती करते आ रहे हैं, वे कहते हैं कि अगर सही तरीके से करेले की खेती करते हैं, तो एक एकड़ से 4 से 5 लाख रुपए तक कमा सकते हैं और लागत की बात करें तो इतने में 70 से 80 हजार तक की पूंजी लग जाएगी. कोशिश करें की बीज अच्छे क्वालिटी का ही लें.

यह भी पढ़ें -

शहडोल : मार्च का महीना शुरु होने जा रहा है और अब किसान गर्मी की फसलों की तैयारी में लग चुके हैं. ऐसे में सब्जी वर्गीय फसल में करेला एक ऐसी फसल है, जिसकी खेती से किसान अपनी किस्मत बदल सकता है. अपने औषधीय गुणों की वजह से करेला एक ऐसी फसल है जो किसान को मालामाल भी कर सकती है. आइए जानते हैं, कैसे.

करेला बदलेगा किस्मत

गर्मी की सीजन में अगर आप ऐसे सब्जी की फसल की खेती करना चाह रहे हैं जो आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे देकर जाए तो इसके लिए आप करेले की फसल लगा सकते हैं. किसान रामसजीवन कचेर पिछले 10 से 12 साल से करेला की खेती कर रहे हैं, और वो बताते हैं कि गर्मी के समय में अगर करेले की फसल सही समय पर लगा दी जाए तो प्रोडक्शन शुरू होने के बाद ये बंपर पैसा देता है. अगर अच्छे से इसकी खेती की जाए तो किसानों की किस्मत भी बदल सकती है, क्योंकि करेला कमाल की फसल है.

Bitter gourd farming madhya pradesh
60 से 65 दिन की फसल है करेला (Etv Bharat)

ऐसे करें करेले की खेती

किसान राम सजीवन कचेर बताते हैं, '' करेले की खेती फरवरी महीने में आप शुरू कर सकते हैं, और जब भी आप करेले की फसल लगाएंगे उसके बाद 60 से 65 दिन में ही इसका प्रोडक्शन शुरू होगा. थोड़ा समय लगता है लेकिन फिर ये लंबे वक्त तक फसल भी देता है. करेले की खेती के लिए सबसे पहले अपने खेत की गहरी जुताई करवा लें, फिर इसके बाद उसमें रोटावेटर चलवा लें, जिससे मिट्टी पूरी तरह से मिल जाए, भुरभुरी हो जाए, और फिर इसके बाद बेड बनाकर उसमें करेला लगा दें.''

ज्यादा प्रोडक्शन के लिए रखें इन बातों का ध्यान

अगर आपके पास ड्रिप सिंचाई का साधन है और मल्चिंग कर सकते हैं तो बहुत ही अच्छी बात है और फिर करेला की फसल लगाने के बाद उसमें खाद डालें और उसमें पानी दें. जब आपके करेले का पौधा बड़ा होने लगे तो इस बात का ध्यान रखें कि करेला बेल वर्गीय फसल है. इसलिए उसे ऊपर चढ़ने के लिए धागे और तार और बांस के माध्यम से जमीन से ऊपर रखें, इससे प्रोडक्शन में और फायदा मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा फसल उत्पादन मिलेगा.

समय-समय से फसल की निंदाई गुड़ाई करवाते रहें, और इसमें लगातार खाद से टॉप ड्रेसिंग करते रहें, जिससे इसका ग्रोथ तेजी के साथ हो और जब समय से पौधा आपका तैयार होगा तो फूल भी अच्छे आएंगे और जब फूल अच्छे आएंगे तो फल भी अच्छे लगेंगे.

करेला कितने दिन की फसल?

किसान राम सजीवन बताते हैं, '' जब भी आप करेले की फसल लगाएंगे, उसके 60 से 65 दिन के बाद इसमें से प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. कल्टीवेशन शुरू होते ही आप करेले की तुड़ाई कर सकते हैं और यह लगभग तीन महीने तक फसल देता है. मतलब एक बार अगर आप करेले की सेवा कर लेंगे तो यह लगातार कुछ महीने तक आपको फसल देता रहेगा और आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं.''

अभी लगाओ 60 दिन बाद बम्पर पैसे पाओ

किसान राम सजीवन आगे कहते हैं, '' अगर अभी आप करेला की फसल लगाते हैं फरवरी माह का आखिरी समय चल रहा है तो 60 से 65 दिन के बाद इसमें फसल निकलने लग जाएगी, और उस समय इसके दाम अच्छे मिल जाते हैं, क्योंकि गर्मी के समय में इसका रेट अच्छा मिल जाता है. आपकी ये फसल जुलाई तक चलेगी. तब तक इसका रेट और बढ़ जाएगा जिससे आप अच्छी आमदनी हासिल कर सकते हैं.''

करेले से एक एकड़ में कितनी कमाई?

किसान राम सजीवन कचेर पिछले 10 से 12 सालों से करेले की खेती करते आ रहे हैं, वे कहते हैं कि अगर सही तरीके से करेले की खेती करते हैं, तो एक एकड़ से 4 से 5 लाख रुपए तक कमा सकते हैं और लागत की बात करें तो इतने में 70 से 80 हजार तक की पूंजी लग जाएगी. कोशिश करें की बीज अच्छे क्वालिटी का ही लें.

यह भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.