ETV Bharat / state

यूनिवर्सिटी में पुतला दहन के दौरान छात्र नेता ने पेट्रोल फेंका, गार्ड का हाथ बुरी तरह झुलसा - JIWAJI UNIVERSITY PROTEST

पुतला छीनने के दौरान यूनिवर्सिटी के गार्ड की जान पर बन आई. घटना का वीडियो हो रहा वायरल.

JIWAJI UNIVERSITY PROTEST
गार्ड का हाथ बुरी तरह झुलसा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 6:22 AM IST

ग्वालियर : शहर के जीवाजी विश्वविद्यालय में छात्र संगठन एनएसयूआई के पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान सिक्योरिटी गार्ड की जान पर बन आई. दरअसल, पुतल दहन के दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने पुतला छीनने का प्रयास किया, इसी दौरान एक छात्र नेता ने उसपर पेट्रोल फेंक दिया गया और माचिस से आग लगा दी. तभी आग भड़क गई और सुरक्षाकर्मी का एक हाथ बुरी तरह झुलस गया, उसके सिर के बाल भी जले हैं. इस दौरान छात्र नेता का हाथ भी जल गया.

क्या है पूरा मामला?

मामले की गंभीरता देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस थाने में शिकायत की है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ता विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार अरुण चौहान के खिलाफ पुतला दहन करने पहुंचे थे. एनएसयूआई ने जीवाजी विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और घोटालों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ता हाथ में पुतला लेकर विश्वविद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के पास पहुंचे थे.

गार्ड का हाथ झुलसा

जैसे ही कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार अरुण चौहान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतले पर पेट्रोल डाला, वैसे ही सुरक्षा गार्ड सुनील चौहान ने उसे छीनने की कोशिश की. तभी एनएसयूआई कार्यकर्ता ने माचिस की तीली फेंक दी, जिसके चलते सुरक्षा गार्ड के कपड़ों पर भी पेट्रोल के साथ आग लग गई. आनन-फानन में वहां मौजूद अन्य सुरक्षा गार्ड ने आग की लपटों से घिरे हुए सुरक्षा गार्ड के कपड़े उतारे लेकिन तब तक गार्ड का हाथ बुरी तरह से झुलस गया था. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी ड्रेसिंग की गई.

इस मामले को लेकर जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुल सचिव अरुण चौहान ने कहा, '' वीडियो के माध्यम से मुझे इस घटना का पता चला है. हम इस वीडियो को थाने भेज रहे हैं, जिससे आरोपियों को चिन्हित कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए.''

यह भी पढ़ें -

ग्वालियर : शहर के जीवाजी विश्वविद्यालय में छात्र संगठन एनएसयूआई के पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान सिक्योरिटी गार्ड की जान पर बन आई. दरअसल, पुतल दहन के दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने पुतला छीनने का प्रयास किया, इसी दौरान एक छात्र नेता ने उसपर पेट्रोल फेंक दिया गया और माचिस से आग लगा दी. तभी आग भड़क गई और सुरक्षाकर्मी का एक हाथ बुरी तरह झुलस गया, उसके सिर के बाल भी जले हैं. इस दौरान छात्र नेता का हाथ भी जल गया.

क्या है पूरा मामला?

मामले की गंभीरता देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस थाने में शिकायत की है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ता विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार अरुण चौहान के खिलाफ पुतला दहन करने पहुंचे थे. एनएसयूआई ने जीवाजी विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और घोटालों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ता हाथ में पुतला लेकर विश्वविद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के पास पहुंचे थे.

गार्ड का हाथ झुलसा

जैसे ही कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार अरुण चौहान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतले पर पेट्रोल डाला, वैसे ही सुरक्षा गार्ड सुनील चौहान ने उसे छीनने की कोशिश की. तभी एनएसयूआई कार्यकर्ता ने माचिस की तीली फेंक दी, जिसके चलते सुरक्षा गार्ड के कपड़ों पर भी पेट्रोल के साथ आग लग गई. आनन-फानन में वहां मौजूद अन्य सुरक्षा गार्ड ने आग की लपटों से घिरे हुए सुरक्षा गार्ड के कपड़े उतारे लेकिन तब तक गार्ड का हाथ बुरी तरह से झुलस गया था. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी ड्रेसिंग की गई.

इस मामले को लेकर जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुल सचिव अरुण चौहान ने कहा, '' वीडियो के माध्यम से मुझे इस घटना का पता चला है. हम इस वीडियो को थाने भेज रहे हैं, जिससे आरोपियों को चिन्हित कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए.''

यह भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.