छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा जिले के सौसर क्षेत्र के 7 गांवों में तेंदुए ने आतंक फैला रखा है. ये तेंदुआ अभी तक दर्जनभर से ज्यादा बकरियों को अपना शिकार बना चुका है. हालत ये है कि तेंदुए की दहशत से लोगों ने शाम होते ही घर से निकलना बंद कर दिया है. दिन में भी लोग अकेले खेतों की ओर नहीं जाते. सबसे ज्यादा दहशत किसानों के बीच है. खेतों में फसलों के लिए पानी देने के लिए जा रहे किसान डरे हुए हैं. किसान एक साथ खेतों में काम करने जा रहे हैं.
तेंदुए ने घर मे बंधी बकरियों को बनाया शिकार
सौसर के रामपेठ, कुद्दम, काजल वानी, कढ़ैया और निमनी ग्राम में तेंदुए द्वारा किसानों के घरों के पास जानवरों का शिकार किया गया है. जिसमें दर्जनों बकरियां और गाय का बछड़ा शामिल है. कई ग्रामीण खेत में जंगल के करीब काम करते हैं. उनके साथ छोटे बच्चे भी होते हैं. दहशत में जी रहे ग्रामीण बार-बार वन विभाग से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन पिछले 2 महीने से अधिक समय हो चुका है. वन विभाग द्वारा कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है. इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.