छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शादीशुदा प्रेमिका ने सोने का झुमका मांगा तो प्रेमी ने गला काटकर की हत्या - Chhattisgarh Crime - CHHATTISGARH CRIME

Bemetara lover killed girlfriend छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में शादीशुदा महिला को उसके प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया. आरोपी प्रेमी का कहना है कि वह हमेशा उससे सोने के गहने और पैसे मांगती थी. इससे वह परेशान हो गया और उसकी हत्या कर दी.

BOYFRIEND SLIT GIRLFRIEND THROAT
प्रेमिका की डिमांड से परेशान प्रेमी ने की हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 9, 2024, 1:11 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 1:40 PM IST

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बोरिया - भैंसबोड में मंगलवार शाम को एक अज्ञात महिला का लहूलुहान शव मिला. बोरिया के सरपंच रामसिंह गायकवाड़ ने बेरला पुलिस थाना को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

प्रेमिका की हत्या का आरोपी (ETV Bharat Chhattisgarh)

शादीशुदा महिला का मिला था शव:मृतका की पहचान पार्वती ध्रुव उम्र 25 वर्ष कुम्हारी निवासी के रूप में की गई. महिला के पर्स और मोबाइल डिटेल खंगालकर पुलिस ने उसके पति चंदन ध्रुव और रामपाल साहू निवासी बैजलपुर से पूछताछ की. पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि मृतका का रामपाल साहू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके आधार पर पुलिस ने महिला के प्रेमी से कड़ी पूछताछ की. प्रेमी रामपाल साहू ने प्रेमिका की तरफ से पैसे और सोने की डिमांड को लेकर परेशान करने की बात बताई. इसी से परेशान होकर आरोपी ने प्रेमिका की हत्या की बात कबूली.

प्रेमिका की डिमांड से परेशान प्रेमी ने की हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)

प्रेमिका ने कहा- कुछ दे नहीं सकते तो मिलते क्यों हो:आरोपी प्रेमी ने बताया-"7 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे दोनों बाइक से शिव मंदिर बेरला के तरफ घूमने आए थे. तभी पार्वती ने सोने का कान का दिलवाने की जिद की. मैंने कहा अभी पैसे नहीं है, साड़ी ले लो. इस पर पार्वती ने कहा कि जब कुछ सामान नहीं दिला सकते तो मिलने क्यों आते हो. इस बात पर दोनों के बीच बहस हो गई." आरोपी रामपाल ने बताया कि इसके बाद उसने गाड़ी की डिक्की में रखे चाकू से पार्वती का गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया चाकू को अमोरा घाट के शिवनाथ नदी के सुनसान झाड़ी में फेंक दिया.

महिला के मोबाइल ने खोला हत्या का राज: एडिशनल एसपी ज्योति सिंह ने बताया कि मृतक महिला के मोबाइल फोन और पर्स के छानबीन से पता चला कि उसका रामपाल से संबंध है. घटना के दिन भी दोनों आपस में मिले थे. पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच आपसी विवाद हुआ. फिर धारदार हथियार से महिला की गला रेतकर हत्या कर दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

बिलासपुर में सिलबट्टे से मारकर पत्नी की हत्या, पैसों को लेकर हुआ विवाद
छत्तीसगढ़ में टंगिया मारकर पिता की हत्या करने वाले बेटे को आजीवन कारावास की सजा - life imprisonment for son
शराब पीकर मेरी पत्नी के पास जाता था इसलिए मार डाला, बालोद मर्डर कांड में बड़ा खुलासा - Balod farm house murder case
Last Updated : Aug 9, 2024, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details