छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ का पहला IIT भिलाई के स्थायी परिसर का वर्चुअल लोकार्पण, जम्मू से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े पीएम मोदी - आईआईटी भिलाई

Chhattisgarh IIT Bhilai पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू से आईआईटी भिलाई का स्थायी परिसर देश को समर्पित किया. भिलाई के कुठेलाभाटा में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़े.

IIT Bhilai
आईआईटी भिलाई

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 20, 2024, 11:39 AM IST

Updated : Feb 20, 2024, 1:08 PM IST

भिलाई:छत्तीसगढ़ के पहले आईआईटी भिलाई को आज कुठेलाभाटा में स्थायी परिसर मिल गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू से वर्चुअली इसका उद्घाटन कर इसे देश को समर्पित किया. पीएम मोदी ने कवर्धा में केंद्रीय विद्यालय का भी उद्घाटन किया.

भिलाई के कुठेलाभाटा में आयोजित कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय, सांसद विजय बघेल, विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा और ललित चन्द्राकर मौजूद रहे. पीएम ने वर्चुअली IIT भिलाई का स्थायी कैंपस देश को समर्पित किया. कवर्धा और कुरुद में केन्द्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवनों का ऑनलाइन लोकार्पण किया.

सांसद और विधायक भी हुए शामिल

आईआईटी भिलाई की खासियत: आईआईटी भिलाई देश का 23वां आईआईटी संस्थान है. आईआईटी भिलाई का कैंपस 358 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. 879.22 करोड़ की लागत से बिल्डिंग और दूसरे काम कराए गए हैं. IIT भिलाई में 2500 छात्रों की क्षमता है. वर्तमान में 700 छात्र यहां पढ़ाई कर रहे हैं. पिछले साल जुलाई से नया शैक्षणिक सत्र शुरू कर दिया गया है. यह थ्रीडी आईआईटी है, जिसे थर्ड जनरेशन आईआईटी कहते हैं. यहां डिपार्टमेंट डिसीप्लिन प्रोग्राम भी हैं. यहां छोटे कोर्सेस, डिप्लोमा कोर्सेस और सर्टिफिकेट कोर्सेस हैं.

आईआईटी भिलाई के वर्चुअल लोकार्पण में सीएम साय

कवर्धा और कुरुद केंद्रीय विद्यालय को मिला नया भवन:कवर्धा में आयोजित कार्यक्रम में राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय, जिलापंचायत अध्यक्ष सुशीला रामकुमार भट्ट, कलेक्टर जनमेजय मोहबे,जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, स्कूल प्राचार्य - स्टाफ व स्कूली बच्चे और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. कवर्धा के महाराजपुर में साल 2017 में 2.56 करोड़ की लागत से केंद्रीय विद्यालय की आधारशिला रखी गई थी. जिसका लोकार्पण पीएम मोदी ने किया. वर्तमान में स्कूल ऑऊडोर स्टेडिम के बिल्डिंग में संचालित हो रहा था. स्कूल में कुल 486 छात्र छात्राएं हैं.

कुठेलाभाटा में आयोजित कार्यक्रम

देशभर में कई आईआईटी और भिलाई आईआईटी, आईआईएस और IIM की सौगात: पीएम मोदी ने IIT तिरूपति, आईआईटी जम्मू, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम भी देश को समर्पित किया. इसके अलावा भारतीय कौशल संस्थान आईआईएस कानपुर, देवप्रयाग और अगरत्तला केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की भी सौगात भी देश को दी. प्रधानमंत्री देश में तीन नए आईआईएम यानी आईआईएम जम्मू, आईआईएम बोधगया और आईआईएम विशाखापत्तनम का उद्घाटन किया.

छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना, 2025-26 से 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो बार
पीएम मोदी भिलाई आईआईटी का करेंगे शुभारंभ, छत्तीसगढ़ में बनेगी साइंस सिटी, प्रदेश में टेक्निकल एजुकेशन का होगा विस्तार
20 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे IIT भिलाई का उद्घाटन
Last Updated : Feb 20, 2024, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details