टीचर सुसाइड केस में पूर्व मंत्री की जमानत याचिका खारिज, 3 गिरफ्तार - CG Ex Minister Bail Plea Rejected - CG EX MINISTER BAIL PLEA REJECTED
Teacher Suicide Case छत्तीसगढ़ के बालोद में टीचर खुदकुशी मामले में पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. कोर्ट ने पूर्व वन मंत्री की जमानत याचिका खारिज कर दी है. इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बालोद:डौंडी ब्लॉक के ओडगांव के प्राथमिक स्कूल के हेडमास्टर देवेंद्र कुमार ठाकुर के आत्महत्या मामले में पुलिस अब एक्शन मोड पर है. मामले में धर पकड़ शुरू हो गई है. 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं प्रदेश के पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर को भी कोर्ट से बड़ा झटका लगा है.
टीचर सुसाइड केस में 3 आरोपी गिरफ्तार: प्रधान पाठक देवेंद्र ठाकुर के आत्महत्या मामले मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमे पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर को अपना मामा कहने वाले मदार खान उर्फ सलीम खान, प्रदीप ठाकुर को मंगलवार को गिरफ्तार किया. बुधवार को हरेंद्र नेताम नाम के आरोपी को महाराष्ट्र के अमरावती से गिरफ्तार किया. इन तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
मामले में 3 की गिरफ्तारी हो चुकी है. जो भी शामिल है उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.- एसआर भगत, एसपी
पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर की जमानत याचिका खारिज:जिला एवं सत्र न्यायधीश ने पूर्व वन मंत्री की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. पूर्व वन मंत्री के वकील ने जमानत याचिका लगाई थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. जिसके बाद अब पूर्व मंत्री पर गिरफ्तारी की तलवार लटकती हुई नजर आ रही है. न्यायालय ने साक्ष्य प्रभावित होने का हवाला देते हुए जमानत खारिज किया है.
आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला:पूरे मामले में पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर, मदारखान, हरेंद्र नेताम व प्रदीप ठाकुर के खिलाफ धारा 108,3(5) व सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर मदार खान हरेंद्र नेताम, प्रदीप ठाकुर के खिलाफ धारा 420,34 के तहत मामला दर्ज किया है.