ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में भराए जा रहे महतारी वंदन और प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म ! कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग में की शिकायत - CG NIKAY CHUNAV 2025

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय के लिए 11 फरवरी को मतदान होना है. उससे पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है.

CG NIKAY CHUNAV 2025
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 10, 2025, 9:30 AM IST

रायपुर: रायपुर सहित प्रदेश के हर निकाय क्षेत्र में महतारी वंदन और पीएम आवास योजना के फॉर्म भरवाए जा रहे हैं. यह कहना है छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का. सुशील आनंद शुक्ला ने यह बयान कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान दिया. कांग्रेस नेता ने इस मामले की शिकायत कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग से भी की है.

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा नगरीय निकाय चुनाव हारने जा रही है. पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ वातावरण है. 1 साल में साय सरकार जनता की आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाई है. भाजपा के पास जनता को बताने के लिए अपनी उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं है. यही कारण है कि भाजपा जनता में भ्रम फैलाकर चुनाव लड़ रही है. रायपुर सहित प्रदेश के हर निकाय क्षेत्र में महतारी वंदन योजना और पीएम आवास के फॉर्म भरवाएं जा रहे हैं.

CG NIKAY CHUNAV 2025
कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत (ETV Bharat Chhattisgarh)

सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के समय वादा किया था कि सभी महिलाओं को राशि देंगे. लेकिन 1 साल से यह कोशिश करते रहे कि कम से कम महिलाओं को पैसा देना पड़े. विधानसभा चुनाव के बाद इनकम टैक्स, सरकारी नौकरी जैसे तमाम नियम बनाये गए. अब निगम चुनाव में फिर महिलाओं को ठगने महतारी वंदन का फार्म भरवाया जा रहा है.

CG NIKAY CHUNAV 2025
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग (ETV Bharat Chhattisgarh)

शुक्ला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी के नाम से घोषणा पत्र जारी किया था उसे पूरा नहीं कर पाये. प्रधानमंत्री आवास के नाम पर भी भाजपा ने जनता को ठगने का काम किया है. वादा था 18.5 लाख आवास बनायेंगे लेकिन सरकार में आने के बाद एक भी आवास नहीं बनाया. अब निकाय चुनाव में फिर आवास का फार्म भरवा रहे हैं.

जनता का भरोसा उठ गया है तब अटल जी के नाम से अटल विश्वास पत्र जारी किया. भाजपा को पता है मोदी के नाम से जनता वोट नहीं देगी ‘‘मोदी की गारंटी’’ फिर नहीं चलेगी. काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती इसीलिये नगरीय निकाय के घोषणा पत्र को ‘अटल विश्वास पत्र’ का नाम दिये है लेकिन जनता अब इनके झांसे में नहीं आने वाली.- सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष. छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र के रूप में मोदी की गारंटी पेश की. मोदी की गारंटी में कुल 20 वादे किये थे, लेकिन सालभर भबाद 20 में से 17 गारंटी आज तक पूरी नहीं हुई. 3 गारंटी पर काम किया लेकिन वह भी आधा अधूरा है. न 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा पूरा किया और न ही 18 लाख आवास देने का वादा पूरा किया. भाजपा राज में बिजली के दाम बढ़ गए हैं. कांग्रेस शासनकाल में 400 यूनिट तक बिजली के दामों में 50 प्रतिशत छूट को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है. बेरोजगारी भत्ता देना बंद कर दिया, स्व-सहायता समूह को काम देना बंद कर दिया. सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश है, जनता भाजपा के खिलाफ निकाय चुनावों में मतदान करेगी.

आचार संहिता के बीच भराए जा रहे महतारी वंदन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म की शिकायत कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग में की है. इसके लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधि विभाग के अध्यक्ष डॉ. देवा देवांगन ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया है.

अंबिकापुर मेयर चुनाव में अजब प्रचार का रंग, जानिए कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की कैसे कर रहे कैंपेन ?
रायपुर निकाय चुनाव में बुर्के की एंट्री, कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे का बीजेपी पर गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, दुर्ग से बेमेतरा तक दिग्गजों ने भरा दम, गुरुर में दिखा सियासी दंगल

रायपुर: रायपुर सहित प्रदेश के हर निकाय क्षेत्र में महतारी वंदन और पीएम आवास योजना के फॉर्म भरवाए जा रहे हैं. यह कहना है छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का. सुशील आनंद शुक्ला ने यह बयान कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान दिया. कांग्रेस नेता ने इस मामले की शिकायत कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग से भी की है.

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा नगरीय निकाय चुनाव हारने जा रही है. पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ वातावरण है. 1 साल में साय सरकार जनता की आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाई है. भाजपा के पास जनता को बताने के लिए अपनी उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं है. यही कारण है कि भाजपा जनता में भ्रम फैलाकर चुनाव लड़ रही है. रायपुर सहित प्रदेश के हर निकाय क्षेत्र में महतारी वंदन योजना और पीएम आवास के फॉर्म भरवाएं जा रहे हैं.

CG NIKAY CHUNAV 2025
कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत (ETV Bharat Chhattisgarh)

सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के समय वादा किया था कि सभी महिलाओं को राशि देंगे. लेकिन 1 साल से यह कोशिश करते रहे कि कम से कम महिलाओं को पैसा देना पड़े. विधानसभा चुनाव के बाद इनकम टैक्स, सरकारी नौकरी जैसे तमाम नियम बनाये गए. अब निगम चुनाव में फिर महिलाओं को ठगने महतारी वंदन का फार्म भरवाया जा रहा है.

CG NIKAY CHUNAV 2025
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग (ETV Bharat Chhattisgarh)

शुक्ला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी के नाम से घोषणा पत्र जारी किया था उसे पूरा नहीं कर पाये. प्रधानमंत्री आवास के नाम पर भी भाजपा ने जनता को ठगने का काम किया है. वादा था 18.5 लाख आवास बनायेंगे लेकिन सरकार में आने के बाद एक भी आवास नहीं बनाया. अब निकाय चुनाव में फिर आवास का फार्म भरवा रहे हैं.

जनता का भरोसा उठ गया है तब अटल जी के नाम से अटल विश्वास पत्र जारी किया. भाजपा को पता है मोदी के नाम से जनता वोट नहीं देगी ‘‘मोदी की गारंटी’’ फिर नहीं चलेगी. काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती इसीलिये नगरीय निकाय के घोषणा पत्र को ‘अटल विश्वास पत्र’ का नाम दिये है लेकिन जनता अब इनके झांसे में नहीं आने वाली.- सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष. छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र के रूप में मोदी की गारंटी पेश की. मोदी की गारंटी में कुल 20 वादे किये थे, लेकिन सालभर भबाद 20 में से 17 गारंटी आज तक पूरी नहीं हुई. 3 गारंटी पर काम किया लेकिन वह भी आधा अधूरा है. न 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा पूरा किया और न ही 18 लाख आवास देने का वादा पूरा किया. भाजपा राज में बिजली के दाम बढ़ गए हैं. कांग्रेस शासनकाल में 400 यूनिट तक बिजली के दामों में 50 प्रतिशत छूट को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है. बेरोजगारी भत्ता देना बंद कर दिया, स्व-सहायता समूह को काम देना बंद कर दिया. सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश है, जनता भाजपा के खिलाफ निकाय चुनावों में मतदान करेगी.

आचार संहिता के बीच भराए जा रहे महतारी वंदन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म की शिकायत कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग में की है. इसके लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधि विभाग के अध्यक्ष डॉ. देवा देवांगन ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया है.

अंबिकापुर मेयर चुनाव में अजब प्रचार का रंग, जानिए कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की कैसे कर रहे कैंपेन ?
रायपुर निकाय चुनाव में बुर्के की एंट्री, कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे का बीजेपी पर गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, दुर्ग से बेमेतरा तक दिग्गजों ने भरा दम, गुरुर में दिखा सियासी दंगल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.