अमेरिका में डिप्टी सीएम अरुण साव, जानिए टूर की वजह और पूरी डिटेल्स - Arun Sao on US tour - ARUN SAO ON US TOUR
Arun Sao on US tour, Arun Sao US visit छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव अमेरिका दौरे पर हैं. अरुण साव वहां सड़क परियोजनाओं का जायजा लेंगे. वह सड़क निर्माण की तकनीकों की जानकारी लेंगे और एशियन डेवलपमेंट बैंक की कार्यशाला में भी शामिल होंगे.Arun Sao visits America
अरुण साव अमेरिका दौरे पर (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर:छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव अमेरिका दौरे पर हैं. लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉक्टर कमलप्रीत सिंह भी डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ मौजूद हैं. दोनों सोमवार रात साढ़े 11 बजे की नई दिल्ली न्यूयॉर्क फ्लाइट से अमेरिका के लिए रवाना हुए. वे अमेरिकी समय के अनुसार मंगलवार सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर न्यूयॉर्क पहुंचे.
अमेरिका में सड़क परियोजनाओं की जानकारी लेने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का दौरा (ETV Bharat Chhattisgarh)
अरुण साव अमेरिका में सड़क परियोजनाओं की लेंगे जानकारी:डिप्टी सीएम अरुण साव न्यूयॉर्क, वाशिंगटन, केलिफोर्निया और सेन फ्रांसिस्को में सड़क परियोजनाओं का जायजा लेंगे. खास बात यह है कि अरुण साव अमेरिका में सड़क निर्माण तकनीकों की जानकारी लेंगे. वे एशियन डेवलपमेंट बैंक की कार्यशाला में भी शामिल होंगे.
सड़क परियोजनाओं का सेमिनार:अरुण साव ने एक्स पर अपने अमेरिका दौरे की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सड़क परियोजनाओं के सेमिनार में शामिल होने अमेरिका दौरे में जाना हो रहा है. एशियन डेवलपमेंट बैंक के द्वारा सड़क तकनीक एवं परियोजनाओं को लेकर आयोजित सेमिनार में सम्मिलित होने यह दौरा हो रहा है.
18 सितंबर को अमेरिका दौरे से वापस आएंगे अरुण साव:डिप्टी सीएम अरुण साव अमेरिका में उन्नत सड़क परियोजनाओं के बारे में जानकारी लेंगे. इसके साथ ही अच्छी गुणवत्ता के सड़क निर्माण और छत्तीसगढ़ में इन्हें लागू करने के संबंध में भी अपने समकक्ष से चर्चा करेंगे. अरुण साव 18 सितम्बर को भारत लौटेंगे.