पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में चली गोली, एक्सिडेंटल फायरिंग में प्रधान आरक्षक की मौत - Raipur accidental firing - RAIPUR ACCIDENTAL FIRING
रायपुर में शुक्रवार की सुबह सिविल लाइन रायपुर स्थित पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगला से गोली चलने की घटना सामने आई है. सुरक्षा में लगे हुए जवानों से हथियारों की सफाई के दौरान गोली चली है. इस हादसे में प्रधान आरक्षक अजय सिंह की मौत हो गई और एक अन्य घायल है, जिसका मेकाहारा में इलाज जारी है.
रायपुर: राजधानी रायपुर में शुक्रवार की सुबह सिविल लाइन स्थित पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में गोली चल गई. इस हादसे में प्रधान आरक्षक अजय सिंह की मौत हो गई है. साथ ही असिस्टेंट प्लाटून कमांडर राम कुमार दोहरे की हथेली में चोट आई है. एक्सीडेंटल फायरिंग की आशंका पुलिस जता रही है. फिलहाल, पूरी घटना की जांच में पुलिस जुटी है.
हथियारों की सफाई के दौरान चली गोली:रायपुर शहर एडिशनल एपी लखन पटले ने बताया, "शुक्रवार की सुबह 7 से 8 बजे के बीच सिविल लाइन स्थित विधायक देवती कर्मा के बंगले में यह हादसा हुआ है. वीआईपी सुरक्षा कंपनी के जवानों हथियार की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान गोली चल गई. ये जवान आशीष कर्मा की सुरक्षा में लगे हुए थे.
"असिस्टेंट प्लाटून कमांडर रामकुमार दोहरे और प्रधान आरक्षक अजय सिंह पुलिस बैरक में अपने हथियारों की नियमित सफाई कर रहे थे. इसी दौरान गोली चल गई. गोली असिस्टेंट प्लाटून कमांडर के हथेली के पार होने के बाद सीधे प्रधान आरक्षक अजय सिंह के दाहिने सीने पर जा लगी. हादसे के बाद दोनों को इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया, लेकिन अजय सिंह ने दम तोड़ दिया. वहीं प्लाटून कमांडर का इलाज जारी है." - लखन पटले, एएसपी, रायपुर शहर
घटना की जांच में जुटी पुलिस : पुलिस के मुताबिक, मृतक प्रधान आरक्षक अजय सिंह बिजूरी के रहने वाले थे. जबकि घायल असिस्टेंट प्लाटून कमांडर रामकुमार दोहरे भिंड का रहने वाला है. फिलहाल, पूरी घटना की जांच में पुलिस गंभीरता से जुटी है.