कांग्रेस का गौ सत्याग्रह का ऐलान, सरकारी दफ्तरों में पशु भरने की चेतावनी, बीजेपी बोली पशु और कांग्रेसी एक जैसे - Gau Satyagraha - GAU SATYAGRAHA
Chhattisgarh Congress Gau Satyagraha छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आवारा पशुओं को लेकर जंगी प्रदर्शन के मूड में है.कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के शासन में गौवंश को मरने के लिए छोड़ दिया गया है.वहीं बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता खुद पशु के जैसे इधर उधर घूम रहे हैं.Congress have no work and no issue
गौवंश पर कांग्रेस बीजेपी आमने सामने (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर :छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं को लेकर सरकार को घेरा है. कांग्रेस का आरोप है कि आवारा पशुओं के लिए सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है.यदि 15 अगस्त तक सरकार आवारा पशुओं को लेकर कोई उचित कदम नहीं उठाती है तो 16 अगस्त को कांग्रेस गौ सत्याग्रह करके जंगी प्रदर्शन करेगी.
कांग्रेस ने दी चेतावनी :इस बारे में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि आवारा पशुओं की उचित व्यवस्था नहीं होने पर कांग्रेस प्रदेश के सभी जिला कार्यालय, अनुविभाग (एसडीएम) कार्यालय समेत महत्वपूर्ण शासकीय कार्यालयों में खुले पशुओं को ले जाकर छोड़ देंगे.ताकि आवारा पशुओं की समस्या को लेकर सभी का ध्यान खींचा जा सके.
बीजेपी सरकार में गौवंश का हाल बेहाल :दीपक बैज ने आरोप लगाए कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार आने के बाद से प्रदेश में गौवंश बदहाल है. पहले की कांग्रेस सरकार में गौवंश के लिए कई योजनाएं थी. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के गोधन न्याय योजना को बंद करके गौवंशी पशुओं को सड़क पर बेमौत मरने के लिए अब छोड़ दिया गया है.
गौवंश पर कांग्रेस बीजेपी में जुबानी जंग तेज (ETV Bharat Chhattisgarh)
''कांग्रेस पार्टी सरकार को यह चेतावनी देती है कि 15 अगस्त तक आवारा पशुओं के संबंध में सरकार कोई ठोस निराकरण करें. यदि सरकार आवारा पशुओं का कोई समाधान नहीं करेगी तो 16 अगस्त को कांग्रेस गौ सत्याग्रह करेगी. प्रदेश के सभी जिला कार्यालय, अनुविभाग (एसडीएम) कार्यालय समेत अन्य महत्वपूर्ण शासकीय कार्यालयों में खुले पशुओं को ले जाकर छोड़ देंगे.'' - दीपक बैज, पीसीसी चीफ
कांग्रेस ने योजनाओं के नाम पर किया भ्रष्टाचार :वहीं कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव कहना है कि कांग्रेस वर्तमान में मुद्दों के अभाव में है. उसके लिए संघर्ष कर रही है. जिन लोगों ने गौठान के नाम पर, रोको टोको अभियान शुरू किया था, उस अभियान में भ्रष्टाचार की बात सामने आई. गौठान के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए गए. जिसमें बजट में कोई प्रावधान नहीं था. पैसों को लेकर बंदरबांट किया गया है. आज उस मुद्दे को लेकर जिसमें भ्रष्टाचार किया है. उसे लेकर आंदोलन करना चाहते हैं.
''आज केवल पशु नहीं घूम रहे हैं कांग्रेसियों के पास भी काम नहीं है वो भी इधर-उधर घूम रहे हैं. कांग्रेस को आज अपने संगठन को देखने की जरूरत है. विधानसभा ,लोकसभा चुनाव होने के बाद जिनकी समीक्षा करने की ताकत नहीं है.आज केवल वे नकारात्मक बातें करते हैं. अभी भी कांग्रेस में सुधार नहीं है.''-संजय श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी
कांग्रेस के पास नहीं है काम :संजय श्रीवास्तव के मुताबिकसरकार बनाने के बावजूद मोदी को पत्र लिखना बदनाम करना ये कांग्रेस का काम था. इसका जनता ने जवाब दिया.अब फिर से उनका यही व्यवहार है. जनता समझती है कि जो खुद काम नहीं कर सके वो आंदोलन कर रहे. उन विषयों को लेकर इससे बड़ा कांग्रेस के लिए दुर्भाग्य नहीं हो सकता है.
गौवंश पर आमने सामने :बता दें कि सड़कों पर आए दिन घूम रहे पशुओं की वजह से जहां एक ओर जहां दुर्घटनाएं हो रही है. तो वहीं दूसरी ओर पशुओं को भी नुकसान पहुंच रहा है.खासकर गौवंश पर इसका ज्यादा असर पड़ा है. यहीं वजह है कि अब इसे लेकर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है. हालांकि पूर्ववर्ती सरकार में गौठानों में गौवंश को संरक्षित करने की योजना शुरू की थी. लेकिन वर्तमान बीजेपी सरकार ने इसे भ्रष्टाचार योजना बताकर बंद कर दिया है. यही वजह है कि एक बार फिर इस मामले को लेकर प्रदेश में पक्ष -विपक्ष आमने-सामने हैं.