छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में शुरू हो सकती हैं नई ट्रेनें, मंत्रिमंडल विस्तार के साथ प्रदेश के मुद्दे लेकर विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना - Chhattisgarh CM Vishnudeo Sai

Chhattisgarh CM Delhi visit छत्तीसगढ़ में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. इसके साथ ही प्रदेश के लिए नई ट्रेनें भी शुरू की जा सकती है. इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा दिल्ली दौरे पर हैं.

Chhattisgarh CM Delhi visit
विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 17, 2024, 10:42 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम साय ने पत्रकारों से बात की. सीएम साय ने बताया कि दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा और रेल राज्य मंत्री से मुलाकात करेंगे.

विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा (ETV Bharat)

भजनलाल शर्मा से हो गई होगी गलती: राजस्थान सरकार को हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोल खनन की अनुमति देने और भजन लाल शर्मा के सीएम साय को बधाई देने के सवाल पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि "भजन लाल शर्मा ने गलती से बधाई दे दी होगी, ऐसा कुछ नहीं है. "

पीएम मोदी का एक और वादा हुआ पूरा: सीजीपीएससी घोटाले की जांच शुरू होने के सवाल पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीआई जांच का वादा किया था. उसी वादे को पूरा करते हुए सीजीपीएससी घोटाले की जांच शुरू की गई है. कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.

ओवैसी के बयान पर सीएम साय का पलटवार: जम्मूकश्मीर के डोडा एनकाउंटर में शहीद जवानों पर एआईएमआईएम पार्टी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर सीएम साय ने कहा कि पूरी दुनिया देख रही है कि किस तरह घर में घुस कर मारे हैं. सर्जिकल स्ट्राइक किया गया है.

छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी अब संभव नहीं, 7 साल की जेल, 50 हजार जुर्माना: विजय शर्मा - Vijay Sharma on Cow Smuggling
छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए खुशखबरी, अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में एडमिशन पोर्टल दोबारा शुरू - Admission portal reopened in AU
17 जुलाई को अयोध्या के लिए रवाना होगी अंबिकापुर से स्पेशल ट्रेन, 105 भक्तों का जत्था होगा रवाना - Ram Mandir Darshan Yojana

ABOUT THE AUTHOR

...view details