छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर मनोज चौधरी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. मनोज को बच्चों के गले में फंसे हुए सिक्के को बगैर ऑपरेशन किए हुए बाहर निकालने में महारत हासिल है. हाल ही में उनके कुछ ऐसे ही कारनामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक 7 वर्षीय बालक के गले में फंसे हुए दस के सिक्के को बाहर निकालते हुए नजर आ रहे हैं और लोग उनकी प्रशंसा किए बिना नहीं रह पा रहे हैं.
7 वर्षीय बालक निगल गया था सिक्का
जानकारी के मुताबिक ये मामला छतरपुर जिले के चौका गांव का है. जहां एक 7 वर्षीय बालक नितेश खेलते वक्त 10 रुपए का सिक्का निगल गया. वह सिक्का बच्चे की आहार नली में जाकर फंस गया. बच्चे की हालत देखकर परिजन परेशान हो गए. इसके बाद परिजन बालक नितेश को लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे. जहां पदस्थ डॉ. मनोज चौधरी ने मात्र दो मिनट के भीतर ही बच्चे के गले में फंसे सिक्के को बाहर निकाल दिया. गौरतलब है कि डॉ. मनोज चौधरी इससे पहले भी कई बच्चों के गले में फंसे हुए सिक्कों को बाहर निकाल चुके हैं, जिसके लिए उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: |