पटना:छठ महापर्व की पटना में धूम है. छठ पर्व के तीसरे दिन छठ व्रतियोंने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान, पटना में गंगा नदी के घाट पर आस्था और उल्लास का संगम दिखाई दिया. वहीं पटना के मसौढ़ी के मनीचक सूर्य मंदिर धाम में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया. बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ पूजा करते हुए नजर आए.
घाट पर उमड़ी भीड़:महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन आस्ताचलगामी को अर्घ्य दिया गया. इसके अलावा रामजानकी मंदिर छठ घाट, धनरूआ के बरनी छठ घाट, दौलतपुर छठ घाट,अगरपुर छठ घाट और पुनपुन प्रखंड के पुनपुन घाट, राजघाट नवादा और जोलबिगहा समेत सभी घाटो पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.मसौढ़ी में छठ पूजा को लेकर भक्तिमय माहौल है.
मणिचक सूर्य मंदिर में गजब का दिखा उत्साह:मसौढ़ी की मणिचक सूर्य मंदिर घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. यह विहंगम दृश्य देखकर लोगों में काफी उत्साह देखते बन रहा था. मणीचक सूर्य मंदिर घाट पर मौके पर एसडीएम अमित कुमार पटेल, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर, कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा और मंदिर के तमाम कमिटी को लोग मौजूद रहे.