बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'छठ के लिए अबू धाबी से दरभंगा तक का खर्च यूरोप टूर जितना'...अपनों संग घाट पर अर्घ्य देने कीमत तू क्या जाने एयरलाइंसवालों! - CHHATH PUJA 2024

छठ में फ्लाइट का किराया सामान्य से 4 गुणा अधिक हो जाता है. परदेश में रहने वाले यात्रियों के लिए बिहार आना महंगा हो गया.

Darbhanga Airport.
दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्री. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2024, 9:21 PM IST

दरभंगा: चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत 5 नवंबर से हो जाएगी. इस पर्व में शामिल होने के लिए देश-विदेश के अलग-अलग हिस्सों से लोग अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं. ट्रेनों का जो हाल है उसका वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. बड़ी संख्या में लोगों को टॉयलेट में सफर करते देखा जा रहा है. ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं होने के कारण लोग हवाई यात्रा की ओर रुख कर रहे हैं. लेकिन, इन दिनों फ्लाइट का भाड़ा भी आसमान छू रहा है. लोगों को घर आने की खुशी तो है, पर किराये के रूप में अत्यधिक खर्च होने का टीस भी है.

भाड़ा का रेंज तय करे सरकारःहवाई जहाज से दरभंगा पहुंची अर्चना झा ने कहा कि छठ के लिए देहरादून से आ रही है. देहरादून से दरभंगा के लिए फ्लाइट नहीं होने के कारण ट्रेन से दिल्ली आई. उसके बाद में दिल्ली से फ्लाइट पकड़ के दरभंगा आई है. उन्होंने कहा "एयरलाइन कंपनी के द्वारा जितना भाड़ा लिया जा रहा है, उतना भाड़ा नहीं होना चाहिए. सरकार को न्यूनतम और अधिकतम भाड़ा का रेंज तय करना चाहिए. यह नहीं कि आप एक दिन पहले टिकट लें, तो टिकट का मूल्य 25 हजार हो जो टिकट 6 से 8 हजार में होना चाहिए."

दरभंगा एयरपोर्ट. (ETV Bharat)

एयरलाइंस कंपनी कर रही मनमानीःदिल्ली से दरभंगा पहुंचे राजेश गुप्ता ने कहा कि छठ को लेकर यात्रा करना काफी महंगा साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि उसे बेगूसराय जाना है. लेकिन ट्रेन में जगह नहीं मिलने के कारण, दिल्ली से दरभंगा की फ्लाइट में टिकट लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि एक टिकट की कीमत 12 हजार के करीब लगा. वो लोग चार आदमी हैं, कुल मिलाकर टिकट के मद में 48 हजार रुपये खर्च करने पड़े. छठ के बाद वापस जाने में भी लगभग इतना ही रुपया लगने की संभावना है.

दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्री. (ETV Bharat)

"छठ पूजा में घर आने-जाने का खर्च जोड़े तो करीब 1 लाख रुपया आ रहा है. यह बहुत ज्यादा है. सरकार की अनदेखी के कारण ही एयरलाइंस कंपनी अपनी मनमानी कर रही है. सरकार को ध्यना देना चाहिए."- राजेश गुप्ता, हवाई यात्री

दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्री. (ETV Bharat)

मंहगायी के कारण खुशी हो जाती कमः छठ पूजा के अवसर पर अबू धाबी से दरभंगा पहुंची, मोनालिसा ने कहा कि एक सप्ताह की छुट्टी पर हमलोग घर लौटे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार आते-आते यात्रा काफी महंगा हो जाता है. यहां तक की यात्रा में एक लाख से ऊपर का खर्च आ रहा है. जो घर लौटने की खुशी को कम कर देती है. उन्होंने कहा कि छठ के बाद दिल्ली का भाड़ा देखकर लगता है कि इससे अच्छा US या यूरोप का टूर करती तो ज्यादा अच्छा होता. इतने खर्चे में तो वहां चले जाते. उन्होंने कहा कि दरभंगा तक की हवाई यात्रा काफी महंगी है.

दरभंगा एयरपोर्ट. (ETV Bharat)

छठ में महंगी हो गयी हवाई यात्रा: 5 नवंबर को दिल्ली से दरभंगा का किराया 14 से 15 हजार रुपये के बीच था. मुंबई से दरभंगा पहुंचने वाले यात्रियों को 20 से 23 हजार रुपए का टिकट मिल रहा है. 6 नवंबर को दिल्ली से दरभंगा 13 से 17 हजार तथा मुंबई से दरभंगा पहुंचने वाले यात्रियों को 20 से 23 हजार रुपए का टिकट मिल रहा है. 7 से 8 नवंबर को दिल्ली से दरभंगा तथा मुंबई से दरभंगा का टिकट 6 से 19 हजार रुपए का आ रहा है. 9 नवंबर को दरभंगा से दिल्ली का टिकट 18 से 25 हजार का मिल रहा है. 10 नवंबर को दरभंगा से दिल्ली का टिकट 25 से 30 हजार का है.

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details