दरभंगा: चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत 5 नवंबर से हो जाएगी. इस पर्व में शामिल होने के लिए देश-विदेश के अलग-अलग हिस्सों से लोग अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं. ट्रेनों का जो हाल है उसका वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. बड़ी संख्या में लोगों को टॉयलेट में सफर करते देखा जा रहा है. ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं होने के कारण लोग हवाई यात्रा की ओर रुख कर रहे हैं. लेकिन, इन दिनों फ्लाइट का भाड़ा भी आसमान छू रहा है. लोगों को घर आने की खुशी तो है, पर किराये के रूप में अत्यधिक खर्च होने का टीस भी है.
भाड़ा का रेंज तय करे सरकारःहवाई जहाज से दरभंगा पहुंची अर्चना झा ने कहा कि छठ के लिए देहरादून से आ रही है. देहरादून से दरभंगा के लिए फ्लाइट नहीं होने के कारण ट्रेन से दिल्ली आई. उसके बाद में दिल्ली से फ्लाइट पकड़ के दरभंगा आई है. उन्होंने कहा "एयरलाइन कंपनी के द्वारा जितना भाड़ा लिया जा रहा है, उतना भाड़ा नहीं होना चाहिए. सरकार को न्यूनतम और अधिकतम भाड़ा का रेंज तय करना चाहिए. यह नहीं कि आप एक दिन पहले टिकट लें, तो टिकट का मूल्य 25 हजार हो जो टिकट 6 से 8 हजार में होना चाहिए."
एयरलाइंस कंपनी कर रही मनमानीःदिल्ली से दरभंगा पहुंचे राजेश गुप्ता ने कहा कि छठ को लेकर यात्रा करना काफी महंगा साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि उसे बेगूसराय जाना है. लेकिन ट्रेन में जगह नहीं मिलने के कारण, दिल्ली से दरभंगा की फ्लाइट में टिकट लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि एक टिकट की कीमत 12 हजार के करीब लगा. वो लोग चार आदमी हैं, कुल मिलाकर टिकट के मद में 48 हजार रुपये खर्च करने पड़े. छठ के बाद वापस जाने में भी लगभग इतना ही रुपया लगने की संभावना है.