मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खजुराहो में लगा टीवी सितारों का जमावड़ा, 'भाभी जी घर पर हैं' फेम रोहिताश्व बोले-खजुराहो आना सौभाग्य - 10TH KHAJURAHO FILM FESTIVAL 2024

खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने 'भाभी जी घर पर हैं' फेम तिवारी जी खजुराहो पहुंचे. उन्होंने कहा यहां आना सौभाग्य की बात है.

Rohitashv Gaur REACHED KHAJURAHO
खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए रोहिताश्व गौड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 3:01 PM IST

खजुराहो:विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में 10वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का भव्य शुभारंभ हो चुका है. जिसमें देशी विदेश सहित फिल्मी हस्तियों का आना शुरू हो गया है. 7 दिवसीय फेस्टिवल 11 दिसम्बर तक चलेगा. इस समारोह का उद्घाटन गुरुवार को प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने किया था. फेस्टिवल में शामिल होने 'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल के तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड़ खजुराहो पहुंचे. उन्होंने कहा कि, ''मेरे लिए खजुराहो आना सौभाग्य की बात है.''

राजेश खन्ना को समर्पित खजुराहो फेस्टिवल
देश दुनिया में अपनी अगल पहचान रखने बाले बुंदेलखंड के खजुराहो में इस समय फिल्मी सितारो का जमावड़ा लगा हुआ है. यह जमाबड़ा 11 दिसंबर तक रहेगा. अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ 5 दिसंबर को राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने किया. यह आयोजन प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना को समर्पित किया गया है. आज 6 सितंबर को खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे.

रोहिताश्व बोले खजुराहो आना सौभाग्य की बात (ETV Bharat)

खजुराहो आना सौभाग्य की बात
'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल के तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड़ खजुराहो पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा, ''मैं खजुराहो तीसरी बार आया हूं. मेरे लिए खजुराहो आना सौभाग्य की बात है. यहां बड़े बड़े कलाकार आते हैं.'' बता दें कि पहले दिन कलाकार मुकेश खन्ना, अभिनेता दीपक पाराशर, सिंगर संजीवनी भेलंडे, चिंतन बाकीवाला को सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details