छतरपुर:मंदिर की जमीन का केस पुजारी कोर्ट से जीत चुके हैं. इसके बावजूद उनका आरोप है कि दबंग जमीन पर कब्जा किए हैं और खाली नहीं कर रहे हैं. तहसीलदार और पटवारी भी उनकी जमीन का कब्जा नहीं दिलवा रहे हैं. यही गुहार लेकर पुजारी जैसे ही हनुमानजी की मूर्ति लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे तो सभी देखते रह गए.
'मंदिर जमीन का कोर्ट से जीत चुके हैं केस'
मामला छतरपुर जिले के नौगांव थाना इलाके के कुलवारा धनुषधारी मंदिर की जमीन का है. पुजारी पुरुषोत्तम नायक का कहना है कि "वह 2016 से जमीन का केस लड़ रहे हैं. 2022 में जमीन का केस सिविल कोर्ट से जीत चुके हैं लेकिन गांव के दबंग हनुमानजी की जमीन खाली नहीं कर रहे हैं. इसे लेकर नौगांव तहसीलदार और संबंधित पटवारी को केस जीतने की कॉपी दे चुके हैं लेकिन आज तक जमीन खाली नहीं हो सकी."
'2016 से अधिकारियों के लगा रहे चक्कर'
पुजारी पुरुषोत्तम नायक का कहना है कि वह "2016 से हनुमानजी की मूर्ति लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन न्याय नहीं सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. कोर्ट ने न्याय कर दिया लेकिन अधिकारी जमीन पर कब्जा नहीं दिलवा रहे. 8 साल से हनुमानजी की मूर्ति लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं." महंत ने आरोप लगाते हुए कहा कि "गांव के नंदू राजपूत, लखन राजपूत, सुरेंद्र पाठक इन लोगों के कारण 32 साल पुरानी मूर्ति को मंदिर से बाहर निकाल दिया गया और उत्तर प्रदेश से एक मूर्ति लाकर मंदिर में स्थापित कर दिया गया. जो सही नहीं है. और मंदिर की जमीन पर कब्जा कर लिया."