छतरपुर: समय से काम नहीं होने पर बौखलाए कथित युवा कांग्रेस नेता ने बगौता हल्का के पटवारी अभिषेक गोस्वामी को जान से मारने की धमकी दी है. युवा नेता के हिसाब से पटवारी में जमीन के मामले में जरूरी सुधार नहीं किया था. आरोप है कि इसी के बाद युवा नेता ने पटवारी के घर जाकर धमकियां दे डाली. पटवारी की शिकायत पर कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
मनमुताबिक बदलाव नहीं होने से नाराज था युवा नेता
पटवारी का आरोप है कि युवा कांग्रेस नेता आकाश दीक्षित के चाचा सुनीत शरण दीक्षित ने पटवारी को एक आवेदन जमीन रिकॉर्ड में सुधार के लिए दिया था. जिस पर सरकारी दस्तावेजों के हिसाब से पटवारी ने रिपोर्ट जमा कर दी थी. इस रिपोर्ट पर मनमुताबिक बदलाव नहीं होने से युवा नेता बौखला गया और अपने साथी संतोष शुक्ला के साथ पटवारी को जान से मारने की धमकी दे डाली.
पटवारी अभिषेक गोस्वामी ने लगाए गंभीर आरोप (ETV Bharat) पटवारी पर जबरन दबाव बनाने का आरोप
पटवारी अभिषेक गोस्वामी ने बताया, " सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार सही काम किया. लेकिन मुझ पर जबरन दबाव बनाने का प्रयास किया गया. जब दबाव में न आकर सही-सही काम करने की बात कही तो गुस्सा कर आकाश दीक्षित और संतोष शुक्ला जान से मारने की धमकी दी है."
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
पटवारी ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद थाना सिविल लाइन में एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें शासकीय काम में बाधा डालने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं, पूरे मामले पर सीएसपी अमन मिश्रा ने कहा, '' जान से मारने के मामले में एक शिकायत आई है. फिलहाल एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'' वहीं, इस मामले पर कांग्रेस नेता आकाश दीक्षित ने कहा कि पटवारी लंबे समय से उसके काम को टाल रहा था.