छतरपुर(एमपी).रावण की यह प्रतिमा मुस्कुराते हुए आशीर्वाद देने वाली मुद्रा में है, जिसमें 10 सिर, हाथ में धनुषबाण के अलावा अन्य अस्त्र-शस्त्र भी हैं. ये प्रतिमा मौजूद है छतरपुर से 100 किलोमीटर दूर गांव पहरा में रहने वाले रामप्रसाद अहिरवार के घर में. 80 वर्ष के ये बुजुर्ग रावण भक्त हैं और रोज उनकी पूजा पाठ करते हैं. ये देख अक्सर लोग हैरान रह जाते हैं.
इस वजह से करते हैं रावण पूजा
रावणभक्त रामप्रसाद अहिरवार पिछले 3 सालों से घर में रावण का मंदिर बनाकर पूजा कर रहे हैं. रामप्रसाद एक रिटायर्ड शिक्षक हैं और रावण की सुबह शाम पूजा कर उन्हें अगरबत्ती लगाते हैं. बुजुर्ग का कहना है कि उन्हें रावण पसंद हैं. उन्होंने अभी तक जितना भी रावण के बारे में पढ़ा या समझा है उससे समझ आता है कि रावण बुरा नहीं था. इसी वजह से वह रावण से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने घर में रावण का मंदिर बनाने और उसकी पूजा करने का निर्णय लिया.
रावण के साथ पत्नी और बुद्ध की प्रतिमा
छतरपुर के रावणभक्त रामप्रसाद अहिरवार द्वारा मंदिर में रावण की प्रतिमा के अलावा उनकी स्वर्गीय पत्नी, भगवान बुद्ध की भी प्रतिमाएं स्थापित हैं. रामप्रसाद एक सरकारी शिक्षक थे और पिछले दो सालों में रावण के प्रति उनकी आस्था काफी ज्यादा बढ़ गई. रावण पर अध्ययन करने के बाद उन्होंने लंका पति की प्रतिमा अपने घर के मंदिर में स्थापित करा दी. रावण की पूजा करने को लेकर उनका तर्क यह भी है कि रावण एक शांति प्रिय राजा था और शुरुआती दिनों में उसे हिंसा पसंद नहीं थी. हालांकि, ज्यादातर लोग रामप्रसाद अहिरवार से अलग राय रखते हैं.